scriptग्वालियर शहर के थोक बाजार भाव, यहां देखें | here are the wholesale market price of gwalior city | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर शहर के थोक बाजार भाव, यहां देखें

बाजार में कौन सी वस्तु महंगी हुई, किसके भाव गिरे या क्या स्थिर रहा, यह सारी जानकारी आपको यहां दी जा रही है। ताकि आप घर बैठे ही ग्वालियर शहर के बाजार भाव से अपडेट रहें।

ग्वालियरSep 19, 2016 / 07:29 pm

rishi jaiswal

pulse

wholesale market price


ग्वालियर। बाजार भावों में कभी होता रहता है, तो कभीकई चीजें लगातार एक ही रेट पर लंबे समय तक बनी रहती हैं। बाजार में कौन सी वस्तु महंगी हुई, किसके भाव गिरे या क्या स्थिर रहा, यह सारी जानकारी आपको यहां दी जा रही है। ताकि आप घर बैठे ही ग्वालियर शहर के बाजार भाव से अपडेट रह सकें। तो आइए जानते हैं आज यानि 19 सितंबर को ग्वालियर शहर में क्या रहा थोक बाजार भाव…

अनाज : गेहूं शरबती 2500-2700, गेहूं सामान्य 1625-1675, बाजरा 1600-1625, देशी चना 6200-6600, काबली चना 9500-10500, मसूर 5500-5900, उड़द 10500-11000, सरसों 4000-4200, सोयाबीन 3600-3800 रुपए प्रति क्विंटल। खली : सरसों खली 2350-2400 रुपए।

किराना : हल्दी गट्ठा 95-100, फली 100-115, लाल मिर्च 135-140, अमचूर 90-170, धनिया 70-140, सौंफ 90-160, जीरा 190-200, काली मिर्च 690-750, अजवाइन 200-250, सोंठ 150-165, दाल चीनी 165-180, लौंग 600-650, पिपरमेंट 1150-1200, छोटी इलायची 650-1100, बड़ी इलायची 1500-1800, चिरौंजी 500-700, काजू 570-660, बादाम मिगी 550-650, किशमिश 150-300, मखाना 230-450, अखरोट 350-600, साबूदाना 50 से 60 रुपए प्रति किलो। खोपरा गोला 9500-10500 रुपए प्रति किलो, गीला नारियल (160 बोरे में) 1100-1200 रुपए, सूखा नारियल 2500-3400, खोपरा बूरा (15 किलो पैकिंग में) 1500-1750 रुपए।

दाल : चना दाल 100-105, तुअर एक नंबर 100-105, तुअर सवा नंबर 90-95, तुअर डेढ़ नंबर 95-100, मलका 6200-6500, मसूर 6100-6300, मूंग छिलका 5500-6000, मूंग मोगर 6500-7000, मूंग पालिस 4500-5000, उड़द मोगर 120-130 दाल उड़द 115-120, मटर दाल 3100-3300 रुपए प्रति क्विंटल।

शक्कर : हाजिर में यूपी एम 3940-3950, महाराष्ट्र एम 3920-3930, महाराष्ट्र एस 3820-3830, यूपी एल 3930-3940, यूपी मिल डिलीवरी 3650-3680, महाराष्ट्र मिल डिलीवरी 3500-3620 रुपए प्रति क्विंटल। 

गुड़ : चाकू 4000 से 4200, पंसेरा 3700 से 3800, देसी 3800 से 4000, लड्डू 4000 से 4200, बूरा 4150 से 4200 रुपए प्रति क्ंिवटल।

मूंगफली दाना : करैरा 6500 से 9000, नरवर 6500 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल।

देसी घी(15 किलो टिन) : संस्कार 5250, उमंग 5550, पारस 5500, नोवा 5650, कृष्णा यूपी 5600, कृष्णा धौलपुर 5550, हरदयाल 5400, श्याम गोल्ड 5650, माधव 5300, अभिनंदन 5250 रुपए। 

वनस्पति (15 किलो में) : रुचि नंबर-वन 920 से 925, जायका 920 से 925, सूर्या 1020 से 1030, जैमिनी 1075 से 1080 रुपए।

रिफाइंड(15 लीटर में) : व्हाइटल 1120-1125, एमटीसी गोल्ड 985-990, फॉच्र्यून 1155-1160, महाकोष 1080-1085, पूर्ति 965-990, रुचि स्टार 1060-1070, परम्परा 1060-1070 रुपए। लूज सरसों 8250-8300, रिफाइंड 6750-6800 रुपए प्रति क्विंटल।


यह रहे मुरार मंडी के भाव…
 गेहूं 1670 से 1702, सरसों 4100 से 4250 रुपए प्रति क्ंिवटल।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर शहर के थोक बाजार भाव, यहां देखें

ट्रेंडिंग वीडियो