ग्वालियर

भगवान कार्तिकेय स्वामी से मांगी सुख-समृद्धि

– वर्ष भर में एक ही दिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही खुलता है मंदिर, 65 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन- अल सुबह से देर रात तक कार्तिकेय मंदिर पर लगा रहा भक्तों का मेला

ग्वालियरNov 07, 2022 / 11:03 pm

Narendra Kuiya

भगवान कार्तिकेय स्वामी से मांगी सुख-समृद्धि

ग्वालियर. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को जीवाजीगंज स्थित भगवान कार्तिकेय स्वामी मंदिर पर श्रद्धालुओं का दिन भर मेला लगा रहा। वर्ष भर में एक दिन खुलने वाले इस मंदिर पर 65 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान कार्तिकेय के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंगलवार की सुबह चार बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए। कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के चलते कार्तिकेय स्वामी मंदिर के पट एक दिन पूर्व ही सुबह चार बजे खोल दिए गए थे। सोमवार को शाम 4.16 बजे से पूर्णिमा प्रारंभ हुई। मंदिर पर भगवान का विशेष शंृगार किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भगवान कार्तिकेय के दर्शन के लिए शहर के साथ-साथ आगरा, दिल्ली, इंदौर, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, झांसी आदि शहरों के श्रद्धालु भी यहां मौजूद थे। कार्तिकेय स्वामी मंदिर पर रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए भगवान के पट खुले रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान कार्तिकेय की अलग-अलग तरीकों से पूजा-अर्चना की। कई भक्तों ने मंदिर में मनोकामना की पूर्ति के लिए दीप जलाए, वहीं जिन लोगों की मन्नत पूरी हो गई थी उन्होंने श्रद्धा के एक दीपक में ३६५ बत्तियां लगाकर आरती उतारी और भगवान को धन्यवाद दिया।
कतार में लगकर किए दर्शन
साल भर में खुलने वाले भगवान कार्तिकेय के इस मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गई थीं, जो शाम होने तक काफी लंबी हो गई थी। श्रद्धालुओं ने एक से डेढ़ घंटे तक कतार में खड़े होकर कार्तिकेय स्वामी के दर्शन किए। लोगों को कतार में करने के लिए मंदिर पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। श्रद्धालुओं की कतार के चलते इस सडक़ पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया था।
रात में चली आतिशबाजी
कार्तिकेय भगवान के इस मंदिर पर सुबह से रात तक कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। इनमें भजन-कीर्तन, सुंदरकांड और प्रसाद वितरण प्रमुख थे। मंदिरे पर डेढ़ क्विंटल बेसन के लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था, जो रात में काफी आकर्षक लग रहा था। वहीं रात 9 बजे मंदिर के बाहर आतिशबाजी भी चलाई गयी।

Hindi News / Gwalior / भगवान कार्तिकेय स्वामी से मांगी सुख-समृद्धि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.