ग्वालियर

प्रेम विवाह के 15 साल बाद महिला ने किया सुसाइड, बेटी ने पुलिस के सामने खोला राज

Crime News : प्रेम विवाह के 15 साल बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना के लगभग 45 दिन बाद मृतक महिला की बेटी ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की टीम आरोपी की तालाश में है।

ग्वालियरJan 20, 2025 / 08:46 am

Avantika Pandey

Crime News

Crime News : ग्वालियर में शादी के 15 साल बाद पति और पत्नी के बीच कलह मौत की वजह बन गई। पति की प्रताड़ना और रोज की लड़ाई से तंग आकर महिला ने सुसाइड कर लिया। घटना के बाद महिला का पति चुप्पी साध गया, लेकिन उसकी नाबालिग बेटी ने उसके गुनाह का खुलासा कर दिया। बेटी ने पुलिस को बताया, पापा आए दिन मम्मी को मारते पीटते थे। 3 दिसंबर की रात को भी मां से उन्होंने झगड़ा किया था। उसके बाद ही मां की हालत बिगड़ी थी। नाबालिग की बातों के आधार पर मामले की जांच कर 46 दिन बाद पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया है।
ये भी पढें – लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह

थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया, दर्पण कॉलोनी के एलआइजी-953 निवासी अपेक्षा पत्नी मनीष परमार की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। पत्नी की मौत के बारे में मनीष कुछ बताने को तैयार नहीं था। जांच में अपेक्षा के भाई अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, उनकी बहन से मनीष ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद मनीष और अपेक्षा में पटरी नहीं बैठी। मनीष आए दिन अपेक्षा को तंग करता था। कुछ समय पहले अपेक्षा ने उसके खिलाफ थाटीपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। अपेक्षा की नाबालिग बेटी ने भी पुलिस को बताया, पिता मनीष आए दिन घर में कलह करते थे। मां को मारते पीटते थे।

आरोपी फरार

पुलिस का कहना है, परिजन के बयान से मनीष समझ गया कि वह पकड़ा जाएगा, इसलिए कार्रवाई होने से पहले ही घर से फरार हो गया। उस पर पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

Hindi News / Gwalior / प्रेम विवाह के 15 साल बाद महिला ने किया सुसाइड, बेटी ने पुलिस के सामने खोला राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.