पानी लिफ्ट कराने का प्रस्ताव लेकर भोपाल गए निगमायुक्त
वहीं शहर में बढ़ते जलसंकट को देखते हुए ककैटो-पेहसारी से पानी लिफ्ट करने की अनुमति अब तक नहीं मिलने को लेकर आयुक्त हर्ष ङ्क्षसह सोमवार को भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। वह भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शहर में जलसंकट को देखते हुए पानी लिफ्ट करने के लिए भेजे गए पत्र राशि को स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगे। अनुमति मिलने पर ही टेंडर प्रक्रिया होगी।निरीक्षण के लिए टीम गठित
नगर निगम आयुक्त हर्ष ङ्क्षसह ने सोमवार को तिघरा से मोतीझील तक पेयजल परिवहन लाइन का निरीक्षण के लिए टीम गठित कर दी है। जारी आदेश में मोतीझील प्रभारी सहायक यंत्री हेमंत शर्मा,महेंश चंद्र यादव, महेश कुमार मगरैया, प्रभारी उपयंत्री देवराज बिसारिया व एके भटनागर प्रोजेक्ट मैनेजर कंक्रीट उद्योग झांसी को शामिल किया गया है। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय स्टाफ के साथ 10 से 14 जून तक तिघरा से मोतीझील तक पेयजल परिवहन के सभी पाइप लाइनों का प्रतिदिन 2 किमी तक निरीक्षण कर वीडियोग्राफी करेंगे और अपने फोटो के साथ जीपीएस लोकेशन के साथ साइन करें हुए पत्र देंगे। साथ ही संपूर्ण निरीक्षण के बाद निरीक्षण का एक प्रतिवेदन के साथ आयुक्त को देंगे।क्या बोले अधिकारी
तिघरा में कम पानी को देखते हुए जलसंसाधन विभाग द्वारा हमें शहर में दो दिन छोड़कर पानी सप्लाई के लिए पत्र भेजा गया है। यह पत्र मिल गया है। अभी में पानी लिफ्ट कराने की अनुमति लेने सहित अन्य कार्य से भोपाल आया हूं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा करूंगा।हर्ष ङ्क्षसह आयुक्त नगर निगम
राजेश चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग