scriptकिसी की पैरवी नहीं सुनती है यह ‘कड़क’ अफसर, मंत्री को कहना पड़ा था कि ‘यहां या तो SDM रहेगी या फिर मैं’ | Gwalior: SDM jayati singh raid on wine shop in mid night | Patrika News
ग्वालियर

किसी की पैरवी नहीं सुनती है यह ‘कड़क’ अफसर, मंत्री को कहना पड़ा था कि ‘यहां या तो SDM रहेगी या फिर मैं’

जानिए, कौन हैं एसडीएम जयति सिंह, जिनकी खूब होती है चर्चा

ग्वालियरOct 12, 2019 / 03:02 pm

Muneshwar Kumar

02_1.png
ग्वालियर/ दफ्तर से जैसे ही लेडी आईएएस अफसर निकलती है बाहर, वैसे ही अवैध कामों में संलिप्त लोगों में मच जाती है खलबली। करती वहीं है जो कानून के दायरे में। जहां भी पोस्टिंग होती है अवैध कारोबारियों की तो सामत आ जाती है। हम बात कर रहे हैं ग्वालियर में तैनात मुरार एसडीएम जयति सिंह की। जयति सिंह यहं से पहले डबरा की एसडीएम थीं लेकिन वहां मंत्री से ही उलझ पड़ी थी।
ग्वालियर जिले स्थित मुरार की एसडीएम जयति सिंह 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जहां भी इनकी पोस्टिंग रही वहां उन्होंने काम से एक अलग पहचान बनाई है। अब मुरार में भी उन्होंने मिलवाटखोरों और अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। त्यौहारों से पहले उन्होंने कई मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। शुक्रवार की रात उन्होंने रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों पर छापेमारी की।
1_10.jpg
रेस्टोरेंट में मिले घरेलू गैस सिलेंडर
एसडीएम जयति सिंह ने रात ग्यारह से साढ़े बारह बजे शराब की दुकानें और हाइवे पर रेस्टोरेंट और ढाबों की चेकिंग की। इस दौरान गांधी रोड पर देशी शराब की दुकान पर बियर की बोतलें मिलीं जबकि अंग्रेजी शराब की दुकान पर स्टॉक का मिलना किया। जलालपुर में सरदार रेस्टोरेंट में दो घरेलू गैस सिलेंडर मिले। एसडीएम ने कारोबारियों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की।
2_8.jpg
इलाके में मची रही खलबली
जयति सिंह जिस इलाके में जांच अभियान चल रही थीं, उन इलाकों में खलबली मची हुई थी। यहीं नहीं वह सड़कों पर लोगों को रोक जांच करती नजर आईं। एसडीएम को शराब के ठेकों पर जाकर स्टॉक रजिस्टर की जांच करती नजर आईं। हाथ में लाठी लेकर वह खुद ही गाड़ियों को रोकतीं और पुलिसवाले तलाशी लेते रहें।
3_9.jpg
डबरा की थीं एसडीएम
मुरार से पहले जयति सिंह डबरा में पोस्टेड थीं। वहां भी अवैध रेत उत्खनन कर रहे लोगों के खिलाफ खूब कार्रवाई की थी। यही नहीं डबरा में अपनी पोस्टिंग के दौरान कृषि उपज मंडी में नियमित रूप से किराया न जमा करने वाले व्यापारियों की दुकानों को सील करवा दिया था। लेकिन मंत्री इमरती देवी ने कुछ बंद दुकानों को खुलवा दी थीं। वहां जाकर इमरती देवी ने व्यापारियों के समर्थन में प्रदर्शन किया था।
4_8.jpg
‘डबरा में या तो एसडीएम रहेगी या फिर मैं’
उसके बाद तत्कालीन एसडीएम जयति सिंह ने अवैध रूप से सील तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उसके बाद व्यापारियों ने इमरती देवी को पूरे मामले से अवगत कराया। उसके बाद वह भड़क गईं और यहां तक कह दिया कि डबरा में या तो एसडीएम रहेगी या फिर मैं। फिर सीएम से शिकायत कर जयति सिंह को हटाने की मांग की।
5_8.jpg
अगस्त में हुआ ट्रांसफर
कहा जाता है कि मंत्री इमरती देवी से उलझना ही जयति सिंह को भारी पड़ गया। उसके बाद 25 अगस्त को उनका तबादला हो गया। जयति सिंह को ग्वालियर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया। बाद में भी फिर जयति सिंह को मुरार का एसडीएम बनाया गया है। तीन सितंबर से जयति सिंह ने मुरार एसडीएम के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया।
7_2.jpg
कौन हैं जयति सिंह

जयति सिंह की पहचान एक कड़क अधिकारी के रूप में है। वह यूपी की रहने वाली हैं और 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जयति के पति भी आईएएस अधिकारी हैं। पति शिवम वर्मा ग्वालियर जिला पंचायत के सीईओ हैं। शिवम 2013 बैच के अधिकारी हैं।

Hindi News / Gwalior / किसी की पैरवी नहीं सुनती है यह ‘कड़क’ अफसर, मंत्री को कहना पड़ा था कि ‘यहां या तो SDM रहेगी या फिर मैं’

ट्रेंडिंग वीडियो