scriptड्रोन में बैठा और हवा में उड़ने लगा, एमपी के स्कूली छात्र ने दिखाया कमाल, बनाया मानव ड्रोन | Gwalior school student Medhansh Trivedi made a human drone | Patrika News
ग्वालियर

ड्रोन में बैठा और हवा में उड़ने लगा, एमपी के स्कूली छात्र ने दिखाया कमाल, बनाया मानव ड्रोन

Gwalior school student Medhansh Trivedi made a human drone: मध्यप्रदेश के एक स्कूली छात्र ने ऐसा कमाल किया है जिसे देख-सुनकर हर कोई उसे दाद दे रहा है।

ग्वालियरDec 03, 2024 / 05:09 pm

deepak deewan

gwalior drone
human drone: मध्यप्रदेश के एक स्कूली छात्र ने ऐसा कमाल किया है जिसे देख-सुनकर हर कोई उसे दाद दे रहा है। प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने मानव सहित उड़ने वाला ड्रोन बना दिया है। वे ड्रोन मेें बैठकर उसको 10 मीटर की उंचाई तक उड़ा भी रहे हैं। मेधांश की प्रतिभा देख केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इसरो के सीईओ CEO एस सोमनाथ भी उसके कायल हो गए हैं। मेधांश ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक व्यक्ति बैठकर उड़ान भर सकता है।

महज साढ़े 3 लाख में बना मानव ड्रोन

मेधांश त्रिवेदी के मुताबिक उन्हें चाइना के ड्रोन देखने के बाद इसकी प्रेरणा मिली। उन्होंने करीब 3 माह में मानव ड्रोन बना लिया। महज साढे़ 3 लाख रुपए में ही यह ड्रोन बनाया गया है। मेधांश ने इसे एमएलडीटी 01 नाम दिया है। ड्रोन बनाने में कई दिक्कतें आईं। ऐसे में परिवार और टीचर मनोज मिश्रा ने न केवल उत्साह बढाया बल्कि तकनीकी मदद भी की।
मेधांश के मुताबिक मानव के बिना ड्रोन करीब 4 किमी दूर तक की उड़ सकता है। वे इसे हाइब्रिड मोड पर लॉंच करने की कोशिश में लगे हैं। मेधांश कहते हैं कि भविष्य में आम लोगों के काम आने वाले ड्रोन बनाएंगे।
drone

ड्रोन के खास फीचर

  1. 80 किलो के शख्स के साथ लगातार 6 मिनट तक हवा में उड़ सकता ड्रोन
  2. करीब 45 हॉर्स पावर की शक्ति
  3. करीब 4 किमी की ऊंचाई तक उड़ सकता है ड्रोन
  4. ड्रोन की गति 60 किमी प्रति घंटा
  5. ड्रोन की चौड़ाई 1.8 मीटर और लंबाई 1.8 मीटर

Hindi News / Gwalior / ड्रोन में बैठा और हवा में उड़ने लगा, एमपी के स्कूली छात्र ने दिखाया कमाल, बनाया मानव ड्रोन

ट्रेंडिंग वीडियो