राहुल गांधी आज यानि 2 मार्च को मुरैना से शाम को ग्वालियर आएंगे। वे हजीरा में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां से राहुल गांधी रात में सिरोल पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। राहुल के केंप पर निगरानी के लिए आठ टावर बनाए गए हैं जिनपर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शनिवार को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
– यात्रा के दौरान मल्लगढ़ा से हजीरा तक रास्ते पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
– किलागेट से हजीरा के रास्ते पर भी यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
-यात्रा के शहर में आने से पहले यातायात डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान भिंड और मालनपुर जाने वाले वाहन सूर्य नमस्कार तिराहे से दुल्लपुर, इंद्रमणि नगर , ब्रिगेडियर तिराहा से पिंटो पार्क के रास्ते डीडीनगर होकर जाएंगे।
-भिंड और मालनपुर से आने वाले वाहन डीडीनगर, पिंटो पार्क, ब्रिगेडियर तिराहा होकर शहर में आएंगे।
– मुरैना से आकर फूलबाग, रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन निरावली बाइपास से ही डायवर्ट होकर शनिचरा मार्ग से एयरपोर्ट, डीडीनगर पानी की टंकी तिराहा, बिग्रेडियर तिराहा होकर सूर्यनमस्कार तिराहा से आएंगे।
-मुरार से भिंड ,मुरैना जाने वाले वाहन 7 नंबर चौराहा से बिग्रेडियर तिराहा से पिंटो पार्क, डीडीनगर होकर जाएंगे।
– मुरैना से दतिया, झांसी और शिवपुरी जाने वाले निरावली बाइपास से लक्ष्मणगढ़, बेहटा चौकी होकर मोहनपुर और सिकरौदा होकर जाएंगे।
– सिरोल से व्हीसी बंगला होकर थाटीपुर और मुरार जाने वाले वाहन सिरोल तिराहा से बारादरी होकर मुरार जाएंगे।
– गोविंदपुरी से रेलवे स्टेशन फूलबाग जाने के लिए व्हीसी बंगला, अलकापुरी, राजमाता तिराहा, एजीपुल होकर जाएंगे।
– राजमाता तिराहा से सिरोल जाने वाले वाहन अलकापुरी न्यू कलेक्ट्रेट होकर जाएंगे।