ग्वालियर

धनुष के आकार का होगा 63 मीटर हिस्सा, रेलवे ने नोएडा से मंगाए गाडर

धनुष के आकार का होगा 63 मीटर हिस्सा, रेलवे ने नोएडा से मंगाए गाडर

ग्वालियरMay 27, 2018 / 02:07 pm

Gaurav Sen

धनुष के आकार का होगा ६३ मीटर हिस्सा, रेलवे ने नोएडा से मंगाए गाडर

ग्वालियर। पड़ाव आरओबी के अधूरे कार्य एक बार फिर गति पकड़ेगा, इसके लिए रेलवे ने अपने हिस्से में आने वाले गाडर को लगाने के लिए नोएडा से मंगवाना शुरू कर दिया है। नया आरओबी पुराने पुल से अलग डिजाइन किया गया है। यह पुल 63 मीटर का धनुषाकार होगा। रेलवे अपने पुल के रेडीमेड पिलर और गाडर को बने हुए पुल के दोनों तरफ के हिस्से पर रखेगा। इसके बाद आरओबी के खुले हिस्से को तैयार करने के बाद खाली जगह पर पिलर और गाडर लगाए जाएंगे। रेलवे इस तरह प्लानिंग कर रहा है, जिससे ट्रेनें ज्यादा प्रभावित न हों।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर,भिण्ड,दतिया की बदलने वाली है किस्मत, सिंध नदी पर बनने जा रहा है डैम



क्रेन के न पहुंचने से परेशानी

पुल के बीच के हिस्से में क्रेन नहीं लगने से इस काम में समय लगेगा, इसके लिए रेलवे को लगभग दो माह का समय लगेगा। रेलवे ने अपने काम को करने की तैयारी शुरू कर दी है।


पुल रहेंगे ऊंचे-नीचे
पड़ाव पर बन रहा नया आरओबी और पुराने पुल में काफी अंतर रहेगा। पुराना पुल ऊपरी हिस्से में सीधा है। वहीं नए पुल का ऊपरी हिस्सा धनुषाकार होने से कुछ ऊंचा हो जाएगा। दोनों पुल के बीच में ३ मीटर से ज्यादा का अंतर रहेगा।

यह भी पढ़ें

मर्चेंट नेवी का अफसर करता था स्मैक की स्मगलिंग, पुलिस के सामने किए चौंका देने वाले खुलासे



पीडब्ल्यूडी को लगेगा एक माह

1. पड़ाव आरओबी का कुछ काम इस दिनों पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। इसमें अभी गांधी रोड और सिंधिया स्कूल की तरफ से एप्रोच रोड से लेकर ऊपर तक डामर का काम होना है।

2.दोनों ऊपरी छोर पर एक-एक हिस्से की छत का काम शेष है। काम को पूरा करने में पीडब्ल्यूडी को लगभग एक माह का समय लग जाएगा। इसके बाद रेलवे अपना काम शुरू कर देगा।

रेलवे के हिस्से के गाडर और पिलर नोएडा से बनकर आने लगे हैं। पीडब्ल्यूडी काम पूरा कर ले तो हमारा काम शुरू हो जाएगा। दो माह में हमारा काम पूरा हो जाएगा।
प्रदीप सिंह, गेलवेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

Hindi News / Gwalior / धनुष के आकार का होगा 63 मीटर हिस्सा, रेलवे ने नोएडा से मंगाए गाडर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.