ग्वालियर

ग्वालियर ऑनर किलिंग केस: बेटी को मारने का नहीं गम, पिता बोला- जो किया सही किया

Gwalior Honor Killing Case Update: बेटी की हत्या करने वाले पिता का नहीं उतरा फितूर, बोला जो किया सही किया, ऑनर किलिंग में शामिल चचेरा भाई भी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल गायब… पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियरJan 16, 2025 / 11:01 am

Sanjana Kumar

Gwalior Honor Killing Case Update News

Gwalior Honor Killing Case Update: पुलिस के सामने बेेटी की हत्या करने वाले पिता का फितूर नहीं उतरा है। हत्यारा बोल रहा है कि जो किया सही किया। जिस लडक़े से बेटी शादी करना चाहती थी। उसके साथ बेटी की शादी नहीं कर सकता था।
इसलिए उसे मार दिया। ऑनर किलिंग में शामिल हत्यारे का भतीजा बुधवार को रायरु (मुरैना) से पकड़ा गया है। दोनों हत्यारों को दो दिन की रिमांड पर लिया है।

आदर्श नगर (पिटों पार्क) में मंगलवार को तनु गुर्जर (20) की पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल ने तमंचे और पिस्टल से चार गोलियां मारकर हत्या की थी। तनु की चार दिन बाद शादी थी। महेश ने एयर फोर्स में पदस्थ सार्जेद के साथ शादी तय की थी। लेकिन तनु को पिनाहट (आगरा) निवासी भीष्म उर्फ विक्की से मौहब्बत थी। उसने पिता की मर्जी से शादी करने से साफ मना कर दिया था। इसी बात को लेकर महेश के घर में कलह थी।
मंगलवार को तनु ने वीडियो वायरल कर अपनी परेशानी का जिक्र भी किया था। उसे देखकर महाराजपुरा पुलिस महेश के घर पहुंची थी और चार घंटे तक महेश और तनु की काउंसलिंग की थी। पुलिस की मौजूदगी में ही महेश और उसके भतीजे ने तनु की गोलियां मारकर हत्या की थी।

पुलिस से बोला परिवार की शान बात आई

अपने हाथों बेटी की हत्या करने का महेश कोई मलाल नहीं है। पूछताछ में तब हनक के साथ बोल रहा है कि तनु की शादी उसके पंसद के लडक़े (भीष्म) के साथ नहीं हो सकता था। इससे परिवार की शान खत्म हो जाती तनु को काफी समझाया था, पहले वह मान गई थी। अब उसने फिर अपनी पंसद से शादी करने की जिद ठानी थी। इसलिए उसे मारना पड़ा।

इतनी हिम्मत कैसे आई

महेश के बारे में जानने वालों का कहना है कि तनु की जान तो महेश ने ली है। लेकिन हत्या के लिए उसे दम देने वाला पर्दे के पीछे है। क्योंकि महेश अपने बूते पर इतनी बडी वारदात नहीं कर सकता। तनु को मारने का प्लान रहा है। इसलिए महेश और उसके भतीजे राहुल ने हथियारों का भी इंतजाम कर रखा था।

पड़ोस में रिश्तेदारी थी शान में रोडा

आदर्श नगर में रहने वालों का कहना तनु जिस लडक़े से शादी करना चाहती थी उसकी बहन की ससुराल आदर्श नगर में महेश के घर पास है। महेश की नजर में बेटी का उस परिवार से रिश्ता शान के खिलाफ था।

हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी और मृतका का चचेरा भाई भी पकड़ा गया है। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल नहीं मिली है। मृतका के पिता समेत दोनों आरोपियों को दो दो दिन की रिमांड पर लिया है।
हरेन्द्र शर्मा, गोला का मंदिर, टीआई

संबंधित खबर: ग्वालियर ऑनर किलिंग मामला, वीडियो में कहती दिखी युवती ‘मौत के जिम्मेदार घर वाले’

ये भी पढ़ें: सैफ अलीखान अस्पताल में भर्ती, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं भोपाली नवाब

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर ऑनर किलिंग केस: बेटी को मारने का नहीं गम, पिता बोला- जो किया सही किया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.