ग्वालियर। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए ग्वालियर के श्रद्धालुओं को रेलमंत्री प्रभु ने सुविधा एक्सप्रेस की सुविधा से वंचित रखा है। इतना ही नहीं लोकमान्य तिलक से निजामुद्दीन के बीच चालू की गई सुविधा एक्सप्रेस को भी झांसी के बाद सीधे आगरा का स्टॉपेज दिया गया है, जबकि उसे ग्वालियर रोका जा सकता था।
रेलवे बोर्ड ने गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दो एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। एक सुविधा सुपर फास्ट सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को 12 मार्च से 27 अगस्त तक यशवंतपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी प्रत्येक बुधवार को 23 मार्च से 29 जून तक लोकमान्य तिलक से निजामुद्दीन के लिए चलाई जाएगी। दोनों ही ट्रेन ग्वालियर से होकर गुजरेंगी, लेकिन ग्वालियर को दोनों ही सुविधा एक्सप्रेस की ‘सुविधाÓ से वंचित रखा है।
रेल राज्यमंत्री ने दिया था भरोसा
भिंड-इटावा रेल लाइन पर यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने ग्वालियर में चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में व्यापारियों से मुलाकात के दौरान मंच से शहर को जल्द ही दो ट्रेन की सौगात देने का भरोसा दिलाया था। उनके भरोसे को भी महीना पूरा होने में पांच दिन बाकी हैं। पर न दो ट्रेन की सौगात मिली, न दो सुविधा एक्सप्रेस में से किसी एक का स्टॉपेज।
वैष्णो देवी को सिर्फ 3 ट्रेन
ग्वालियर से वैष्णो देवी के लिए सीधी सिर्फ तीन ट्रेनें हैं, जिसमें अंडमान एक्स$ सप्ताह में तीन दिन, नवयुग एक दिन और जबलपुर एक दिन जाती है। झेलम व मालवा प्रतिदिन हैं, लेकिन वो सिर्फ जम्मू तक जाती हैं। इनमें से किसी भी ट्रेन में अगले चार माह तक आरक्षण नहीं है। वहीं सुविधा एक्स. में झांसी से कटरा तक 4-5 घंटा समय कम लगता है, बल्कि सक्षम यात्रियों के लिए आरक्षण भी है।
एलटीटी-हरिद्वार भी नहीं रुकती
ग्वालियर से हरिद्वार के लिए उत्कल एक्सप्रेस प्रतिदिन, जबकि इंदौर-देहरादून, चैन्नई-देहरादून सप्ताह में दो दिन चलती हैं। तीनों ही ट्रेन से हरिद्वार जाने में रात और पूरा दिन खराब होता है। रेलवे ने लोकमान्य तिलक से हरिद्वार के लिए सुपर फास्ट एसी स्पेशल ट्रेन चलाई थी, जिसका झांसी और आगरा में स्टॉपेज दिया गया। पर ग्वालियर को इस ट्रेन से भी वंचित रखा गया, जबकि इस ट्रेन से व्यक्ति दोपहर में हरिद्वार पहुंचकर पूजा पाठ करके शाम को इसी से वापस भी हो सकता है।
चैंबर याद दिलाएगा वादा
“चैंबर की ओर से रेल राज्यमंत्री को उनका किया वादा याद दिलाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के सांसद से मिलकर सुविधा एक्सप्रेस का लाभ शहर को भी दिलवाए जाने को लेकर मांग करेगा।”
प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव, चैंबर
Hindi News / Gwalior / वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को झटका, नहीं मिली ये ‘सुविधा’