
नाम का जीआरपी सहायता केन्द्र, बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं
ग्वालियर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सहायता केन्द्र बनाया है। इस सहायता केन्द्र पर आने वाले यात्रियों की किसी भी समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिस तरह कई बार ट्रेनों में यात्री के सामान की चोरी के साथ अन्य किसी भी तरह की परेशानी आती है तो यह सहायता कें द्र मदद के लिए है। लेकिन प्लेटफॉर्म एक पर जीआरपी थाने के गेट पर ही इस सहायता केद्र को खोले लगभग छह महीने का समय हो गया। इन छह महीनें में गिने चुके दिनों में ही जीआरपी के लोग यहां पर बैठे। वहीं अब रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते इस सहायता बूथ को जीआरपी थाने से दूर कर दियाा है। अब यहां पर बैठने तक के लिए इस बूथ पर कुर्सी भी नहीं है।
प्लेटफॉर्म दो पर तो नाम ही रह गया
लगभग एक वर्ष पहले प्लेटफॉर्म दो पर सीढिय़ों के पास जीआरपी ने सहायता बूथ बनाया था। इसके पीछे उद्देश्य था कि अगर ट्रेेन में किसी की चोरी या अन्य घटना के लिए जीआरपी की मदद चाहिए तो स्टेशन से उतरना नहीं पड़ेगा। प्लेटफॉर्म पर जीआरपी का जवान मौके पर खड़ा होकर पूरा मामला दर्ज कर लेगा। लेकिन यहां भी शुरू में एक दो दिन चलने के बाद यह बंद हो गई।
इनका कहना है
रेलवे स्टेशन पर काम के चलते इन दिनों सहायता बूथ को थाने के आगे कर दिया है। यहां पर बैठने के लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।
वीरेन्द्र झा, जीआरपी टीआई
Published on:
25 Sept 2023 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
