मथुरा की तर्ज पर बना था पर्वत
लाल टिपारा गोशाला में गोवर्धन पूजा उत्सव मनाने के लिए मथुरा मंडल में मौजूद गोवर्धन पर्वत की तर्ज पर ही पूजा और उत्सव मनाया गया। गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति बनाई गई थी। इसमें 100 टन गोबर लगा।
अब होगी कथा
गोवर्धन पूजा के बाद गोशाला में नाले पार समतल की गई जगह पर भाागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए भूमि पूजन किया गया। यह कथा 29 अक्टूबर से शुरू होगी और 5 नवंबर को समापन होगा। इस दौरान हरिद्वार से आ रहे ब्रह्मचारी प्रेमानंद श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे।