ग्वालियर

अकेली रह रही छात्रा से बलात्कार कर दी जान से मारने की धमकी

पड़ोसी गांव के युवक ने की वारदात………

ग्वालियरJun 27, 2019 / 05:55 pm

Gaurav Sen

अकेली रह रही छात्रा से बलात्कार कर दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर। तुरारी गांव से पढ़ाई करने के लिए आई छात्रा के साथ उसके गांव के पड़ोसी ने बलात्कार कर दिया। आरोपी उससे मुलाकात करने के बहाने उसके कमरे पर आया था। पीडि़ता की शिकायत पर बलात्कार का केस दर्ज कर पुलिस अब आरोपी को तलाश रही है।

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह झांसी रोड पर कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करने के लिए रहती है। पड़ोसी गांव के बंटी से उसकी जान पहचान थी। दो दिन पहले बंटी उससे मुलाकात के बहाने कमरे पर आया। उसने देखा वह अकेली रहती है तो उसके साथ हरकतें करने लगा। बंटी का विरोध किया तो उसने धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो मार डालेगा। धमका कर बंटी ने उसके साथ रेप किया, फिर धमका कर चला गया कि चुप रहना। किसी को बताया तो उसे छोड़ेगा नहीं। बंटी के जाने के बाद उसने परिजन को घटना बताई। फिर पुलिस से शिकायत की।

यह भी पढ़ें

आधीरात इन दो परिवारों के साथ भयानक काम, महिलाओं की निकली चीख



बालिका से छेड़छाड़ करने वाले को तीन साल कैद
ग्वालियर विशेष न्यायालय ने कोचिंग जाते समय नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले विक्की टेंगर को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर 3100 रुपए जुर्माना भी किया है। विशेष न्यायाधीश अशोक शर्मा ने आरोपी विक्की टेंगर को पॉक्सो एक्ट के अपराध में यह सजा सुनाई है, जबकि धारा 341 के तहत एक माह व एक अन्य धारा में एक साल के करावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार जैन ने बताया 25 अप्रेल 16 को जब बालिका कोचिंग जा रही थी तभी कमानी पुल के पास आरोपी विक्की उसे मिला, आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया। जब बालिका ने उसे मना किया तो उसने चोटी पकड़ कर उसे मारा और बदनाम करने की धमकी थी दी। इस मामले की रिपोर्ट जनकगंज थाने में दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें

ट्रेन के सामने कूंद गई लडक़ी, रेलवे लाइन पर फैल गए शरीर के टुकड़ें, वजह आई सामने

Hindi News / Gwalior / अकेली रह रही छात्रा से बलात्कार कर दी जान से मारने की धमकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.