5 साल के रिलेशन के बाद शादी से इंकार
घटना शहर के पिछोर कस्बे की है जहां रहने वाले रणवीर सिंह कुशवाहा नाम के युवक के घर के सामने उसकी एक युवती ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। युवती खुद को रणवीर की प्रेमिका बता रही है और उससे शादी करना चाहती है। युवती को घायल हालत में डबरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती का कहना है कि रणवीर और उसके बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग था। कई बार शादी का वादा कर रणवीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। लेकिन अब वो शादी करने से इंकार कर रहा है।
अजब-गजब बीमारी, सिर्फ रात में देख पाती है बेटी, सूर्योदय से हो जाता है दिखना बंद
तुझसे ही शादी रचाउंगी वरना यहीं पर मर जाऊंगी..
पीड़ित युवती का कहना है कि बीते दिनों जब उसने रणवीर पर शादी का दबाव बनाया तो रणवीर के मामा बीच में आ गए और उसे धमकी दी। युवती ने इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन अब प्रेमी रणवीर ने भी उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। ये बात वो बर्दाश्त नहीं कर पाई और पिछोर स्थित रणवीर के घर पहुंच गई जहां फिर से रणवीर ने उससे शादी करने से मना किया जिसके बाद युवती ने उससे कहा कि वो शादी तो उससे ही करेगी और अगर नहीं कर पाई तो अपनी जान दे देगी। इसके बाद युवती ने चाकू से अपनने हाथ की नसे काट लीं। आसपास मौजूद लोगों ने घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है।
देखें वीडियो- आसमान में दिखा रहस्यमयी FLYING OBJECT