अच्छी सैलरी और नौकरी का दिया झांसा
25 वर्षीय पीड़िता अंकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि दिल्ली में दक्षिण पश्चिम एरिया के नारायण गांव में रहती है। वो घरों खाना बनाने का काम करती है बीते दिनों उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर ग्वालियर के रहने वाले लाला अग्रवाल से हुई थी। बाद में दोनों के बीच मैसेज और फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी लाला अग्रवाल ने उसे ग्वालियर में अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी दिलवाने की बात कही। अंकिता उसकी बातों में आ गई और अच्छी नौकरी व सैलरी का सपना लिए दिल्ली से ग्वालियर आ गई।
महिला ने लगवाए पोस्टर, लिखा- मेरा शारीरिक शोषण किया गया
गेस्ट हाउस में गैंगरेप
अंकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो 1 जून 2022 को सुबह 4 बजे दिल्ली से ग्वालियर आ गई। उसे लेने के लिए लाला बस स्टैंड पहुंचा। इसके बाद लाला उसे लेकर बालाजी गेस्ट हाउस पहुंचा जहां एख कमरे में उसे रुकवा दिया। कुछ देर बाद लाला पानी की बोतल खरीदने के बहाने से वहां से चला गया और फिर कुछ घंटों बाद शाम को सात बजे के करीब अपने दो दोस्तों हिमांशु और अभिषेक के साथ वापस गेस्ट हाउस में उसके कमरे में आया जहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।