गोला का मंदिर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पिण्टो पार्र्क शिव कॉलोनी निवासी विकास यादव निगम कर्मचारी था और उसकी दोस्ती मंतोष उर्फ बृजेश झा से थी। दो दिन पहले कॉल कर मंतोष ने विकास को घर के बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन वह फरार हो गया था।
सूचना पर घर पहुंचने से पहले दबोचा
पुलिस की दो टीमें मुरैना सहित आस-पास के जिलों में आरोपी की तलाश में जुटी हुई थीं और आरोपी को एक जगह रुकने का मौका नहीं मिल पा रहा था और इसी के चलते वह वापस आया और आते ही पुलिस ने दबोच लिया। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आने वाला है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया। पिण्टो पार्क पर जैसे ही आरोपी पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।