विंटर सीजन में मिली सौगात
वहीं एयर इंडिया की हैदराबाद फ्लाइट शुरू की गई है। यह फ्लाइट बुधवार और गुरुवार को संचालित होगी। हैदराबाद के लिए यह दोपहर 12.30 बजे आकर 1.05 बजे हैदराबाद वापस जाएगी। लगभग एक वर्ष पहले इन दोनों ही शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन कुछ अन्य फ्लाइट के बंद होने से दोनों ही शहरों के लिए भी फ्लाइट बंद हो गई थी, लेकिन इस बार विंटर सीजन में एक बार फिर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई है। ये भी पढ़ें:
मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन दीपावली पर काफी फायदा मिलेगा
इन फ्लाइट के शुरू होने से दीपावली पर काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि ग्वालियर से इन दोनों ही शहरों के लिए आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी अच्छी है। इसके साथ ही अभी ग्वालियर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।