LIVE VIDEO: रंगदारी दिखाते हुए युवक को सरेराह मारी गोली,आपने आज तक नहीं देखा होगा मर्डर का ऐसा खतरनाक सीन
दीपक उससे अकेला नहीं जूझ सकता था इसलिए दोस्त कार्तिक खटीक, अंकित पाल, अजय पचौरी और जयंत सहगल को हत्या में शामिल किया। हत्यारों ने पुलिस को बताया दीपक जितेंद्र को मारने की फिराक में था। इसलिए लगातार उसकी रैकी कर रहा था। बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे जितेंद्र कटिंग कराने के लिए खासगी बाजार गया था। दीपक और जयंत उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। सैलून से उसके बाहर निकलने का इंतजार किया। इस दौरान कार्तिक, अंकित और अजय को भी बुला लिया। तीनों दूर खडे़ हो गए। जितेन्द्र कटिंग कराकर बाहर आया तो दीपक ने उसे बुलाया। जितेन्द्र ने उस पर हावी होने की कोशिश की, तब तक कार्तिक, अजय और अंकित आ गए। पांचों कट्टों से लैस थे।
LIVE VIDEO: सरेराह खोपड़ी में मारी गोली, राहगीर रोकते तो बच सकती थी युवक की जान
जितेन्द्र की बेरहमी से हत्या से खफा उसके परिजन और बस्ती वालों ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जितेन्द्र के शव को ढोली बुआ के पुल पर रखकर जाम लगाया। कुछ देर बार परिजन शव को उठाकर लक्ष्मीगंज तिराहे पर ले आए। यहां एबी रोड पर उसे रखकर चक्काजाम किया। करीब 200 लोगों की भीड़ का कहना था जितेन्द्र के हत्यारे जिंदा रहने लायक नहीं हैं, पुलिस उनका एनकाउंटर करे। हत्यारों ने जितेन्द्र के परिवार को अनाथ किया है।
उसकी पत्नी और दो बेटे अब किसके सहारे जिंदगी काटेंगे। घर में वही अकेला कमाने वाला था। रवि बाथम का कहना था भाई जितेंद्र की दिनदहाड़े बीच बाजार हत्या से परिवार सहम गया है। उन्हें सुरक्षा चाहिए। हत्यारे दुस्साहसी हैं उसे या परिवार किसी भी सदस्य की जान ले सकते हैं। पुलिस और प्रशासन जब तक इन मांगों को नहीं मानेगा वह जितेंद्र के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। करीब दो घंटे तक मांगों को लेकर परिजन अडे़ रहे, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का कहना था हत्यारे अब सिर नहीं उठा सकेंगे, परिवार की सुरक्षा की गारंटी पुलिस की है। हत्यारों पर ५ हजार का इनाम का प्रस्ताव भी बनाया है। लेकिन पीडि़त परिवार के सदस्य को नौकरी का मुददा शासन तय करेगा।
मामा के घर मिला: हत्यारा दीपक बाइक लेकर कैलारस में मामा के घर पहुंचा, वहीं रात काटी। जबकि कार्तिक ,अजय पचौरी डबरा, अंकित पाल शिवपुरी और जयंत सहगल माधौगंज में घर जाकर दुबक गया। दीपक कैलारस में दुबका था। क्लू मिलने पर पुलिस ने तड़के उसके मामा के घर दबिश दी तो हत्या में इस्तेमाल की बाइक खड़ी मिली। पुलिस के आने की भनक लगने पर दीपक भाग गया। उसके मामा के परविार पर प्रेशर बनाया तो हत्यारा सामने आ गया। उसके पकड़े जाने पर चारों हत्यारे भी मिल गए।
ये किए खुलासे: जितेन्द्र (34) पुत्र मदनलाल बाथम के हत्या के आरोपी दीपक ने खुलासा किया है कि वह जितेन्द्र को बुधवार को उसके घर पर ही मारने का प्लान था, इसके लिए पांचों साथी उसके घर गए थे, लेकिन वो नहीं मिला। हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम करीब एक माह पहले किया था।जितेन्द्र लगातार टॉर्चर कर रहा था इसलिए मारने का प्लान बनाया था।
ग्वालियर.दिनदहाड़े हत्या करने वाले गुंडे दुस्साहसी हैं। फेसबुक पर उनके कमेंट और फोटो आपराधिक इरादों को बयां करते हैं। हत्यारों की पहचान के लिए उनकी फेसबुक वॉल खंगाली तो उसमें लिखे कमेंट और फोटो देखकर पुलिस भी सकते में आ गई। जितेन्द्र के पेट में गोली मारने वाले हत्यारे कार्तिक खटीक ने फेसबुक पर हथियारों के साथ अपने फोटो अपलोड कर रखे हैं। १२ जुलाई को बंदूक लेकर पोस्ट किए फोटो में उसने जुमला लिखा है, तुम गरदन झुकाने की बात करते हो, हम वह हैं जो आंख उठाने वाले की गर्दन प्रसाद में बांट देते हैं। इस आरोपी अंकित पाल ने २५ नवंबर को फेसबुक पोस्ट पर लिखा है एक दिन ..लोगों की गर्दी, और खाकी वर्दी दोनों अपने को सलाम ठोकेगी। पुलिस का कहना है हत्या के बाद दीपक बाथम ने फेसबुक बंद कर दी है। उसमें भी रंगबाजी के कमेंट और फोटो अपलोड हैं।