Father gave contract kill his son: मध्यप्रदेश में एक पिता ने अपने जवान बेटे की मौत का सौदा कर डाला। सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर का है जहां बीते दिनों हुई एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पिता को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा है कि उसने ही बेटे की हत्या की सुपारी 50 हजार रूपए में दो लोगों को दी थी। सुपारी लेकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके के रहने वाले इरफान नाम के युवक की लाश पुलिस को 21 अक्टूबर को बदनपुरा-अकबरपुर पहाड़ी के पास मिली थी। इरफान को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था। तब इरफान के पिता ने पुलिस को बताया था कि इरफान रात 12 बजे के आसपास एक शादी में जाने का कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस की जांच में पता चला कि इरफान हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू की तो जल्द ही पुलिस इरफान की हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाब हो गई। पूछताछ के दौरान इरफान के पिता हसन पर शक और हुआ जब पुलिस ने पिता हसन से कड़ाई से पूछताछ से की तो उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पिता हसन ने बताया कि इरफान की हरकतों और नशे की लत के कारण परिवार में आए दिन विवाद होता रहता था। इरफान और परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते तो खराब हो ही गए थे और समाज में भी उसके परिवार की बदनामी हो रही थी। इसीलिए उसने 50 हजार रूपए में अर्जुन उर्फ शराफत खान और भीम सिंह परिहार को उसकी हत्या की सुपारी दी थी।
आरोपी पिता हसन ने बताया कि वो खुद बेटे इरफान को बहला फुसलाकर अपने साथ पहाड़ी के पास सुनसान इलाके में ले गया था। जहां प्लानिंग के तहत पहले से छिपे कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उसके सिर और सीने में कई राउंड गोलियां मारी थीं और मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता हसन को गिरफ्तार कर लिया है और सुपारी लेकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों शराफत खान और भीम सिंह परिहार की तलाश कर रही है।