ग्वालियर

एमपी में करंट से पूरा परिवार झुलसा, पिता के साथ पुत्र की भी दर्दनाक मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर

Father and son died due to electric shock in Kotwali police station Gwalior मध्यप्रदेश में एक परिवार करंट से झुलस गया।

ग्वालियरSep 08, 2024 / 04:23 pm

deepak deewan

gwalior police current death case

Father and son died due to electric shock in Kotwali police station Gwalior मध्यप्रदेश में एक परिवार करंट से झुलस गया। घर के अंदर करंट फैल गया। बेटा इसकी चपेट में आ गया। उसको बचाने आए पिता भी इसकी चपेट में आकर झुलस गए। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई जबकि मां बेटी भी पिता पुत्र को बचाने में झुलस गईं। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।
प्रदेश के ग्वालियर में यह वारदात हुई। यहां करंट लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई। घर के अंदर फैले करंट से पुत्र बचाने आए पिता बुरी तरह झुलस गए थे। घायल मां बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक पिता पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्वालियर के कोतवाली थाना के बाला बाई का बाजार में यह दुर्घटना घटी। बताया जा रहा है कि मकान का निर्माण होने के कारण यह परिवार एक किराए के मकान में रह रहा था।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका, योजना में घटी रकम, जानिए खातों में अब कितने रुपए आएंगे

यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ
ग्वालियर के कोतवाली थाना इलाके के बाला का बाई बाजार में एक घर फैले करंट से पूरा परिवार झुलस गया। बताया जा रहा है कि घर की साफ सफाई चल रही थी तभी पानी की मोटर से करंट पूरे घर में फैल गया। करंट लगने से घर के मुखिया प्रेमदत्त शर्मा की मौत हो गई जबकि उनके 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा उर्फ पवित्र ने भी दम तोड़ दिया। प्रेमदत्त शर्मा की पत्नी और बेटी करंट से बुरी तरह झुलस गईं। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में करंट से पूरा परिवार झुलसा, पिता के साथ पुत्र की भी दर्दनाक मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.