यह भी पढ़ें
राशियों के लिए बढ़ सकती हैं परेशानियां,भाग्य का साथ पाने के लिए करें 5 उपाय
मानपुर निवासी संजय शुक्ला गत 28 मई को अपनी चने की उपज बेचने ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से श्येापुर जा रहे थे तभी मेवाड़ा गांव के आसपास रास्ते में उनका पर्स गिर गया।
यह भी पढ़ें
अब इस वर्ग के बच्चों की भी फीस भरेगी सरकार, लोगों में खुशी
हालांकि श्योपुर पहुंचने के बाद पर्स गिरने का उन्हें पता चला तो उन्हें वापस जाकर ढूंढा भी,लेकिन नहीं मिला। इस दौरान ये पर्स मेवाड़ा निवासी किसान सीताराम पुत्र बाबूलाल मीणा को मिल गया।
यह भी पढ़ें
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली
सीताराम ने तत्समय आसपास लोगों से जानकारी ली। इसके बाद लगातार पर्स मालिक को ढूंढते रहे। बीते रोज सीताराम मानपुर में एक दुकान पर पहुंचे तो उन्हें किसी ने बताया कि मानपुर निवासी संजय शुक्ला का भी पर्स खोया है। इस पर सीताराम ने पर्स के बारे में जानकारी ली, यह भी पढ़ें
देश में पहली बार गणपति को लगाया ऐसा भोग,वीडियो में देखें
जिस पर संजय शुक्ला ने बताया कि पर्स में 5290 रुपए, एक एटीएम कार्ड और एक खाली लिफाफा है। संजय की बात पर संतुष्ट होने पर किसान सीताराम ने रविवार की सुबह पर्स और रुपए वापस लौटा दिए।
वापस लौटा दिए रुपए
संजय शुक्ला ने बताया कि पर्स में 5290 रुपए,एक एटीएम कार्ड और एक खाली लिफाफा है। संजय की बात पर संतुष्ट होने पर किसान सीताराम ने पर्स और रुपए वापस लौटा दिए।
संजय शुक्ला ने बताया कि पर्स में 5290 रुपए,एक एटीएम कार्ड और एक खाली लिफाफा है। संजय की बात पर संतुष्ट होने पर किसान सीताराम ने पर्स और रुपए वापस लौटा दिए।