ग्वालियर

MP के Fake College, 58 कॉलेजों का निरीक्षण, 23 में फर्जीवाड़ा उजागर

MP Fake College Case: एमपी में कॉलेजों की संबद्धता में हुए फर्जीवाड़े के बाद जेयू के डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल में खंगाला जा रहा रिकॉर्ड, 10 साल पुराना नहीं मिल रहा रिकॉर्ड , फाइलें और कमेटियों की रिपोर्ट भी गायब, बोगस कॉलेजों की संबद्धता के रिकॉर्ड हैं गायब

ग्वालियरJan 21, 2025 / 02:18 pm

Sanjana Kumar

MP Fake College Case: कॉलेजों को फर्जी संबद्धता देने का मामला सामने आने के बाद अब जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की जांच की जा रही है। इस जांच में संबद्धता में किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (डीसीडीसी) कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। यहां से फाइलें गायब हैं। निरीक्षण कमेटियों की रिपोर्ट भी नहीं मिल रही हैं। पिछले 10 साल के रिकॉर्ड की यह स्थिति है। यह खुलासा पिछले एक हफ्ते से कॉलेजों के रिकॉर्ड की तलाशी के दौरान हुआ है।। पूर्व में जो डीसीडीसी रहे, उनसे भी रिकॉर्ड की जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन वह भी नहीं बता पा रहे हैं। वह अपनी सफाई दे रहे हैं कि हम व्यवस्थित कराकर आए थे।

दरअसल कॉलेजों की संबद्धता के लिए विश्वविद्यालय से निरीक्षण कमेटी भेजी जाती हैं। इन कमेटियों का गठन डीसीडीसी कार्यालय से किया जाता है। कमेटियां जो निरीक्षण रिपोर्ट देती हैं, उसके आधार पर कॉलेजों को संबद्धता दी जाती है। पिछले 10 साल में कमेटियों ने जो निरीक्षण किए, उनकी रिपोर्ट दी। कागजों में जो कॉलेज संचालित थे, उनको भी संबद्धता मिल गई। कॉलेज के पास खुद के भवन व शिक्षक नहीं थे। उन्हें लगातार संबद्धता मिली।


कोविड-19 के दौरान नहीं हुआ था निरीक्षण


कोविड-19 के दौरान कॉलेजों का निरीक्षण नहीं हुआ था। कॉलेजों को पुराने रिकॉर्ड के आधार पर संबद्धता दी गई थी। 2022-23 में कमेटियों ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का रिकॉर्ड कार्यालय में मिला है।
कोविड-19 के पहले जो निरीक्षण हुए, उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है।

रिकॉर्ड के संबंध में कार्यालय के कर्मचारियों से पूछा जा रहा है, जवाब में बताया जा रहा है कि रद्दी ज्यादा हो रही थी। इस कारण दस्तावेज नष्ट भी हो सकते हैं।
कार्यपरिषद सदस्य व प्रोफेसर निरीक्षण को लेकर हमेशा आमने-सामने रहे हैं। प्रोफेसर निरीक्षण के पक्ष में रहती थी, लेकिन कार्य परिषद सदस्य निरीक्षण को टालने के लिए टकराव करते थे।

58 कॉलेजों के निरीक्षण में 23 कॉलेजों का फजीवाड़ा हुआ है उजागर


जिले के 137 कॉलेजों में से 23 कॉलेजों का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। इन कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति नहीं मिली है। शिक्षकों की भर्ती कागजों में है। वेतन देने का स्टेटमेंट भी नहीं दिखा पाए हैं।
छात्र भी कॉलेज में नहीं आते हैं। बीएड कॉलेजों में दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। सिर्फ परीक्षा देने के लिए जिले में आते हैं।

इनका कहना है

कार्यालय में रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। फाइलों को तलाशा जा रहा है। पूर्व का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। इसके लिए संबंधितों से भी जानकारी मांगी गई है।
-शांतिदेव सिसौदिया, डीसीडीसी

ये भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शादी का न्यौता, शिवराज सिंह बोले- बेटे की शादी में आना ही है

ये भी पढ़ें: पटौदी खानदान की 15 हजार करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा! सैफ अली खान हैं अंतिम नवाब

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / MP के Fake College, 58 कॉलेजों का निरीक्षण, 23 में फर्जीवाड़ा उजागर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.