scriptGwalior Mela: यहां दिखेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज | Electric car will be sold in Gwalior fair 2022-23 | Patrika News
ग्वालियर

Gwalior Mela: यहां दिखेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज

-फोर व्हीलर से लेकर टू व्हीलर के लगेंगे 25 स्टॉल- प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा पहली बार मेले में बेचेगी इलेक्ट्रॉनिक फोर व्हीलर तो हुंडई कंपनी करेगी डिस्प्ले

ग्वालियरJan 02, 2023 / 10:37 pm

दीपेश तिवारी

gwalior_mela_2022-23.jpg

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और प्रदूषण से बचाव के चलते इलेक्ट्रिक बाइक (इवी) का चलन लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इस साल लगने जा रहे 128 स्टॉल में से करीब 25 स्टॉल अकेले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के होंगे। मेले में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने जा रही है तो हुंडई यहां डिस्प्ले करेगी। मेले में टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदारों के लिए उपलब्ध रहेंगे, इलेक्ट्रिक व्हीक्लस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ऑटोमोबाइल डीलरों को मेले में फोर व्हीलर में 50 से 75 तो टू व्हीलर इवी में एक हजार गाडिय़ां बिकने की उम्मीद है।

70 हजार की इवी पर बचेंगे 4 से 5 हजार रुपए
इलेक्ट्रिक बाइक विक्रेता उमेश उप्पल ने बताया कि शहर में हर महीने 200 से 250 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री हो रही है। यही कारण है कि कुछ बड़ी कंपनियों की इवी पर 15 दिन से लेकर छह महीने तक की वेटिंग चल रही है। हालांकि लोकल ब्रांड्स की गाडिय़ां मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि मेले के लिए हीरो, बजाज और टीव्हीएस जैसी कंपनियों ने अतिरिक्त गाडिय़ांं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इलेक्ट्रिक बाइक के दाम 70 हजार से लेकर एक लाख रुपए के बीच हैं। रोड टैक्स की छूट के चलते 70 हजार की इवी ग्वालियर व्यापार मेले में खरीदने पर 4 से 5 हजार का फायदा मिल जाएगा।

एक बार चार्ज में 300 किलोमीटर चलेगी फोर व्हीलर
समर्थ सौम्या ग्रुप कार प्रालि के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मेले में समर्थ कार की ओर से टाटा के इवी फोर व्हीलर का शोरूम बनाया जा रहा है। यह पहली बार ही लग रहा है। इन गाडिय़ों की कीमत साढ़े आठ लाख रुपए से लेकर 19 लाख तक है। इवी में कंपनी का करीब 90 फीसदी तक बाजार में कब्जा है। फोर व्हीलर को एक बार चार्ज कर लेने पर ये करीब 300 किलोमीटर तक चल जाती है। शहर मेें होने वाली डिमांड की वैसे तो पूर्ति नहीं हो पा रही है, लेकिन मेले के लिए कंपनी ने विशेष रूप से गाडिय़ों की व्यवस्था की है।

25 स्टॉल लगने जा रहे हैं
ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुकानें और शोरूम के लिए 151 प्लॉट काटे गए हैं। इनमें अभी तक कुल 128 दुकानें-शोरूम लग रहे हैं। जहां तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बात तो पहली बार इनके 25 स्टॉल लगने जा रहे हैं।
– निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
https://youtu.be/5eoO6F-ZZ3c

Hindi News / Gwalior / Gwalior Mela: यहां दिखेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज

ट्रेंडिंग वीडियो