scriptDussehra 2019 : ज्योतिरादित्य ने शाही परंपरा के अनुसार देवघर में की पूजा, देखें वीडियो | dussehra 2019 : Jyotiraditya Scindia celebrating Dussehra in hindi | Patrika News
ग्वालियर

Dussehra 2019 : ज्योतिरादित्य ने शाही परंपरा के अनुसार देवघर में की पूजा, देखें वीडियो

Maharaja of Gwalior Jyotiraditya Scindia celebrating Dussehra : सिंधिया अपने पांरपरिक भेष-भूषा में दिखाई दिए और देवघर में की दशहरा की विशेष पूजा

ग्वालियरOct 08, 2019 / 03:07 pm

monu sahu

dussehra 2019 : Jyotiraditya Scindia celebrating Dussehra in hindi

Dussehra 2019 : ज्योतिरादित्य ने शाही पंरपरा के अनुसार देवघर में की पूजा, देखें वीडियो

ग्वालियर। दशहरे के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जय विलास पैलेस में सिंधिया राज परिवार के अनुसार मंगलवार की सुबह विशेष पूजा अर्चना की। वे सिंधिया घराने के परंपरा के मुताबिक पारंपरिक वेशभूषा में आए थे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां बता दें कि सिंधिया घराने में दशहरे का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। शाम को शमी पूजा के साथ ही दशहरे के दूसरे दिन भी सिंधिया पैलेस में मेल मुलाकात का सिलसिला चलेगा। इस दौरान शमी के पत्ती (सोना पत्ती) वितरित करने की भी परंपरा निभाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

मैसूर जैसा था ग्वालियर के दशहरे के वैभव, आज भी राजघराना निभाता है शमी पूजन की परंपरा, देखें वीडियो

इससे पहले सुबह ज्योतिरादित्य ने अपनी शाही पंरपरा के अनुसार दशहरे की पूजा की। वे सुबह गोरखी बाड़ा स्थित देवघर पहुंचे,जहां उन्होंने दशहरा की विशेष पूजा की। इस दौरान ने अपने पांरपरिक भेष-भूषा में दिखाई दिए। इसके बाद वह शाम को मांढरे की माता के मंदिर के पास वाले मैदान में शमी पूजन करेंगे। इस दौरान सिंधिया परिवार और मराठा सरदारों के परिवार मौजूद रहेंगे। सिंधिया शाहर परिवार में शमी पूजन की पंरपरा करीब 200 सालों से चली आ रही है।
यह भी पढ़ें

प्रदेश में यहां बाढ़ से हुई भारी तबाही, लोगों में अभी भी दहशत

वहीं दशहरे के मौके पर पूरे शहर में पूरे उल्लास के साथ यह त्योहार मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन में एसपी नवनीत भसीन ने शस्त्रों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर दशहरा मनाया तो वही इस बार भी आरएसएस का पथ संचलन फुल पैंट में निकाला गया। इसके अलावा शहर के घरों में शस्त्रों व वाहनों का पूजन किया गया। अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक दशहरा इस बार शहर में कुछ खास दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें

सिंधिया के समर्थक मंत्री ने कलेक्टर को लगाया फोन, बोले खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर करो कार्रवाई



एसपी ने शस्त्र पूजे और किया फायर
पुलिस का दशहरा उत्सव पुलिस लाइन में एसपी नवनीत भसीन के मुख्य आतिथ्य में किया। इस दौरान एसपी ने शस्त्रों की पूजा की और हवाई फायर कर दशहरा उत्सव मनाया। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।
यहां जलेगा रावण
शहर में जगह जगह रावण के साथ मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। शहर का सबसे बड़ा रावण छत्रीमंडी मैदान में किया जाएगा। इसके अलावा थाटीपुर मैदार, हजीरा, मुरार सहित कई क्षेत्रों में भी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

Hindi News / Gwalior / Dussehra 2019 : ज्योतिरादित्य ने शाही परंपरा के अनुसार देवघर में की पूजा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो