scriptपब्लिक की बाइक शेयरिंग में डग, कम हुआ शौक घटी राइडिंग | Doubts in public's bike sharing, reduced hobby riding | Patrika News
ग्वालियर

पब्लिक की बाइक शेयरिंग में डग, कम हुआ शौक घटी राइडिंग

मौसम के साथ, पब्लिक भी खराब कर रही साइकल

ग्वालियरNov 01, 2019 / 05:20 pm

Puneet Shriwastav

reduced hobby riding

पब्लिक की बाइक शेयरिंग में डग, कम हुआ शौक घटी राइडिंग

पुनीत श्रीवास्तव
ग्वालियर। प्रदूषण कम करने के मकसद से शुरु हुई पब्लिक बाइक शेयरिंग में लोगों का रुझान कम होने लगा है। स्मार्ट सिटी के आंकडों मेंं दो महीने में करीब ४०० राइडस का अंतर आया है। इसके पीछे काफी हद तक साइकल में आ रही खराबी और नई साइकल पर घूमने का लोगों का शौक पूरा होना बडी वजह है।
शहर में ४४ डॉक स्टेशन पर करीब ५०० साइकल खडी की गई हैं, इनमें हर दिन करीब २५ से ३० साइकल खराब हो रही हैं। कंपनी भी मान रही है कई लोग साइकल में तोडफोड भी कर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें मेंनटेंन कराना पड़ता है और लोगों को साइकल लेने के लिए डॉक स्टेशन पर आने वालों को परेशानी भी होती है।
स्मार्ट सिटी की पब्लिक बाइक शेयरिंग की शुरुआत 4 सितंबर को हुई थी तो शुरुआती फेज में लोगों का हुजूम साइकल चलाने के लिए सडक़ों पर उतर आया था। सुबह से रात तक डॉक स्टेशनस पर साइकल चलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने वालों की भीड़ रहती थी। लेकिन अब शौक का ग्राफ कम होता जा रहा है। साइकल राइडर कुलभूषण ने बताया कि कई बार ऐसा हुआ कि वह साइकल लेने के लिए डॉक स्टेशन पर गए वहां जो साइकल खडी थी उनमें किसी के पहिए में डग था तो किसी की सीट खराब हो चुकी थी। राहुल शर्मा बताते हैं कि पहले साइकल का एप लॉक एक बार में खुलता था लेकिन अब इसमें भी कई बार दिक्कत आती है। लॉक फंस जाता है।
ऐसे में बीच सडक़ पर क्या करें समझ में नहीं आता। हालांकि लोगों को साइकल चलाने की आदत डालने की कोशिश करवा रही स्मार्ट सिटी के लोग कहते हैं कि सच है कि साइकलों में खराबी की शिकायते आ रही हैं, लेकिन इससे लोगों को नहीं जूझना पड़े इसका इंतजाम है। जो साइकल खराब होती है उसे तुरंत डॉक स्टेशन से उठा लिया जाता है। उसकी जगह दूसरी साइकल वहां खडी की जाती है। खराब साइकल को रिपेयर के लिए मिस्त्री के पास भेजा जाता है। पूरी तरह दुरुस्त होने पर ही दोबारा डॉक स्टेशन पर खडा किया जाता है।

Hindi News / Gwalior / पब्लिक की बाइक शेयरिंग में डग, कम हुआ शौक घटी राइडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो