ऐसे में बीच सडक़ पर क्या करें समझ में नहीं आता। हालांकि लोगों को साइकल चलाने की आदत डालने की कोशिश करवा रही स्मार्ट सिटी के लोग कहते हैं कि सच है कि साइकलों में खराबी की शिकायते आ रही हैं, लेकिन इससे लोगों को नहीं जूझना पड़े इसका इंतजाम है। जो साइकल खराब होती है उसे तुरंत डॉक स्टेशन से उठा लिया जाता है। उसकी जगह दूसरी साइकल वहां खडी की जाती है। खराब साइकल को रिपेयर के लिए मिस्त्री के पास भेजा जाता है। पूरी तरह दुरुस्त होने पर ही दोबारा डॉक स्टेशन पर खडा किया जाता है।