सिंधिया 28 नवंबर को ग्वालियर आ रहे हैं, उन्होनें भरोसा दिलाया है कि जेएएच में भी आएंगे तो वहीं उनके सामने बात होगी। तब तक चिकित्सक सिर्फ प्रशासन के कदम को सिर्फ देखेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सेंट्रल वर्किंग कमेटी के सदस्य डॉ. एएस भल्ला के मुताबिक चिकित्सकों की बैठक जारी हैं। उसमें कई बातों पर विचार हो रहा है।
डॉक्टरों को नोटिस से मच गया था हड़कंप
दो दिन पहले तक कमिश्नर,कलेक्टर को सर नहीं कहने और इन अफसरों के दबाव में काम नहीं करेंगे चिकित्सकों के इस बात पर अडऩे के बाद प्रशासन और डॉक्टर आमने सामने आ गए थे। गुरुवार को प्रशासन ने अस्पताल संचालकों को थोक में नोटिस थमा हड़कंप मचा दिया था। चिकित्सकों ने भी ऐलान नहीं किया था लेकिन अंदरुनी तौर पर कामबंद की तैयारियां शुरु कर दी थी।