ग्वालियर

जिला उपभोक्ता फोरम होगा अब जिला आयोग : तोमर

– राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

ग्वालियरDec 24, 2019 / 11:28 pm

Narendra Kuiya

जिला उपभोक्ता फोरम होगा अब जिला आयोग : तोमर

ग्वालियर. प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कहा कि जिला फोरम का नाम बदलकर जिला आयोग कर दिया है, जिसमें 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य होगें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करें तथा उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में बतायें तभी हम उपभोक्ता दिवस को सार्थक रूप दे पायेगें। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है।
प्रदेश के खाद्य मंत्री तोमर ने मंगलवार को कांचमिल स्थित पं.रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक भवन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ग्वालियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस/ग्राहक दिवस के मौके पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अब जिला फोरम का नाम बदलकर जिला आयोग कर दिया है। जिसमें 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य होंगे और कहा कि राज्य आयोग में अपील दायर करने की सीमा अवधि 30 दिनों से बढाकर 45 दिनों तक की कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में आयोग को मूल आर्थिक क्षेत्र 1 करोड़ कर दिया है। साथ ही राज्य आयोग 1 करोड़ से ऊपर 10 करोड़ तक और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का 10 करोड़ से अधिक होगा। नए अधिनियम में धारा 74 के अंतर्गत मध्ययस्थता को वैधानिक दर्जा दिया गया है एवं जिला आयोग, राज्य आयोग एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अंतर्गत रिव्यू का प्रावधान किया गया है, तथा राज्य आयोग में अपील दायर करने की सीमा अवधि 30 दिनों से बढाकर 45 दिनों तक की कर दी है।
नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे
प्रदेश के खाद्य मंत्री तोमर ने कहा कि जिस तरह हमने स्वच्छता अभियान चलाया उसके सार्थक परिणाम मिले हैं, डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। लोग घरों से निकलने वाले कचरे को गाड़ी में डालने लगे हैं साथ ही सडक़ों पर गंदगी कम देखने को मिल रही है। इसी प्रकार अब हमें एक और अभियान चलाना है नशा मुक्त समाज का। नशे के कारण कई परिवार बिखर जाते हैं। हम सभी को मिलकर नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाना है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारियों और दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक जब जागो तब सबेरा का मंचन मप्र प्राकृतिक चिकित्सालय तथा महाविद्यालय समिति की ओर से किया गया। समिति की ओर से वर्ष भर उपभोक्ताओं को जागरूक करने वालों का सम्मान भी किया गया जिसमें तारा मांझी, सीमा शर्मा, शबीना खान, एनएस खान, अंशिका शर्मा आदि शामिल थे।

Hindi News / Gwalior / जिला उपभोक्ता फोरम होगा अब जिला आयोग : तोमर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.