scriptCAA और NRC का विरोध : दिग्विजय बोले देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने लाए सीएए | digvijay singh protest against CAA And NRC | Patrika News
ग्वालियर

CAA और NRC का विरोध : दिग्विजय बोले देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने लाए सीएए

फूलबाग में मैदान में सीएए और एनआरसी के विरोध में हुई सभा

ग्वालियरFeb 20, 2020 / 07:20 pm

monu sahu

digvijay singh protest against CAA And NRC

CAA और NRC का विरोध : दिग्विजय बोले देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने लाए सीएए

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून को इसलिए लागू किया गया है ताकि जनता देश के बिगडी अर्थव्यवस्था के बारे में न सोच सके। भाजपा का एक ही मकसद है हिंदुओं और मुसलमानों को अलग करना। दिग्विजय सिंह ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कार्यसमिति में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध का निर्णय लिया है।
सीताराम येचुरी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने NRC and CAA पर जताया विरोध

मध्यप्रदेश की केबिनेट में इसका निर्णय हो चुका है कि प्रदेश में इसे लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनपीआर में एेसे बिंदु हैं जिसमें आपके पिता कहा जन्मे, उनकी जन्मतिथि बताएं, एेसे बिंदुओं को नहीं बता पाने पर आप संदिग्धों की श्रेणी में आ जाएंगे। इस कानून ने देश का हर नागरिक प्रभावित होगा।
आईएसआई का हैंडलर हूं तो मुझ पर करें कार्रवाई मुंबई में 26/11 को हुए हमले को लेकर भाजपा के दो नेता नरसिम्हा राव व अमित मालवीय द्वारा दिग्विजय सिंह को आईएसआई का हैंडलर बताए जाने के आरोपों के संबंध को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि में राज्य सभा का सदस्य हूं और उन्हें चुनौती देता हूं, अगर मेरे खिलाफ कुछ भी हो तो कार्रवाई की जाए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आए यह विधायक, बोले सीएम से कहना चाहता हूं समय सीमा में वायदे पूरा करें

digvijay singh protest against CAA And NRC
मैं राव और मालवीय को मानहानि का नोटिस भेज रहा हूं। रामालय ट्रस्ट को दिया जाए राम मंदिर निर्माण का कामघुसपैठियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर करने से कौन रोक रहा है। उन्होंने विश्वहिंदू परिषद को राम मंदिर के निर्माण में स्थान देने पर आपत्ति करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण का काम रामालय ट्रस्ट को दिया जाए। समझौता भारत के हित में हो दिग्विजय सिंह ने गुजरात में होने वाले नमस्ते ट्रंप आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समझौता दो नेताओं के बीच नहीं बल्कि दो देशों के बीच में होता है। दोनों देशों के बीच होने वाला समझौता भारत के हित में होना चाहिए।

Hindi News / Gwalior / CAA और NRC का विरोध : दिग्विजय बोले देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने लाए सीएए

ट्रेंडिंग वीडियो