चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी पहचान
ग्वालियर के बिलौआ के किरार मोहल्ले की रहने वाली 36 साल की विवाहिता अंकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीते दिनों पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान उसकी मुलाकात दूर के रिश्ते में देवर लगने वाले मोनू किरार नाम के युवक से हुई थी। चुनाव प्रचार के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोस्ती हो गई। इसी बात का मोनू ने फायदा उठाया और वो एक दिन उसके घर पहुंचा। अंकिता घर पर अकेली थी तभी मोनू ने उसके अकेले होने का फायदा उठाते हुए उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और रेप का वीडियो भी बना लिया। अंकिता ने मोनू की हरकत का विरोध किया तो उसने बदनाम करने की धमकी दी।
बाइक के स्पीडोमीटर में नागिन ने जमाया डेरा, स्पीड के कांटे की जगह दिखता है फन, देखें वीडियो
बदनामी का डर बताकर बार-बार लूटी आबरू
अंकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी मोनू की धमकी से डर कर वो चुप रही लेकिन इसके बाद आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और बार-बार उसके साथ संबंध बनाए। अब आरोपी की हरकतें दिन ब दिन बढ़ रही हैं जिसके कारण उसका परिवार टूटने का खतरा है ऐसे में उसने हिम्मत जुटाई और शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच करना भी शुरु कर दी है।