ग्वालियर

देवर ने रेप कर बनाया भाभी का वीडियो, बदनामी का डर बताकर बार-बार लूटी आबरू

दूर के रिश्ते में महिला का देवर लगता है आरोपी युवक..चुनाव प्रचार के दौरान की दोस्ती और फिर रेप कर बनाया वीडियो..

ग्वालियरOct 18, 2022 / 07:04 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. ग्वालियर में एक शादीशुदा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी महिला का रिश्ते में दूर का देवर है जिसने पहले तो रेप कर उसका न्यूड वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर बाद में भी कई बार संबंध बनाए। लेकिन आरोपी की हरकतें बढ़ते देख अब महिला ने किसी तरह देवर की हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी से उसकी पहचान पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान हुई थी। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

 

चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी पहचान
ग्वालियर के बिलौआ के किरार मोहल्ले की रहने वाली 36 साल की विवाहिता अंकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीते दिनों पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान उसकी मुलाकात दूर के रिश्ते में देवर लगने वाले मोनू किरार नाम के युवक से हुई थी। चुनाव प्रचार के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोस्ती हो गई। इसी बात का मोनू ने फायदा उठाया और वो एक दिन उसके घर पहुंचा। अंकिता घर पर अकेली थी तभी मोनू ने उसके अकेले होने का फायदा उठाते हुए उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और रेप का वीडियो भी बना लिया। अंकिता ने मोनू की हरकत का विरोध किया तो उसने बदनाम करने की धमकी दी।

 

यह भी पढ़ें

बाइक के स्पीडोमीटर में नागिन ने जमाया डेरा, स्पीड के कांटे की जगह दिखता है फन, देखें वीडियो



बदनामी का डर बताकर बार-बार लूटी आबरू
अंकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी मोनू की धमकी से डर कर वो चुप रही लेकिन इसके बाद आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और बार-बार उसके साथ संबंध बनाए। अब आरोपी की हरकतें दिन ब दिन बढ़ रही हैं जिसके कारण उसका परिवार टूटने का खतरा है ऐसे में उसने हिम्मत जुटाई और शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच करना भी शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें

कबूलनामा : ‘मैंने हत्या नहीं की लेकिन लाश को दो टुकड़े कर अलग अलग जगह जरुर फेंका’, जानिए पूरा मामला



Hindi News / Gwalior / देवर ने रेप कर बनाया भाभी का वीडियो, बदनामी का डर बताकर बार-बार लूटी आबरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.