डेंगू रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 100 से अधिक टीमों ने काम करने का दावा पेश किया है। इसके बाद भी इन क्षेत्रों में लगातार केस बढ़ रहे है । मुरार क्षेत्र में 5, हस्तिनापुर में 2, लश्कर में 6 और उपनगर ग्वालियर में 4 डेंगू पॉजीटिव मिले। बता दें कि अब तक मिले केसों में मुरार क्षेत्र सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों की श्रेणी में शामिल है। मुरार के दीनदयाल नगर, आदित्यपुरम, नदीपार टाल, थाटीपुर समेत अन्य क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर लश्कर क्षेत्र रहा है।
यह भी पढ़ें- Dussehra 2024 : भोलेनाथ की इस नगरी में नहीं होता रावण दहन, प्राचीन काल से चली आ रही है दिलचस्प परम्परा डेंगू के लक्षण
-ग्रंथियों में सूजन आना
-त्वचा पर लाल चकत्ते होना
-सिर, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-चलने में चक्कर आना
-लगातार उल्टियां होना
-आंखों के पिछले हिस्से में दर्द
ये दो सावधानियां सबसे जरूरी
-पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीकर अपने आप को हाइड्रेट रखें।
-जितना संभव हो उतना आराम करें।