शादी का झांसा देकर करा दिया तलाक
सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने कहा कि 25 वर्षीय युवती ने बताया कि पांच साल पहले उसका घर बन रहा था। इस दौरान घर बनने में लगने वाले समान की डील उदय सिंह से हुई थी। इसी सिलसिले में उससे फोन पर बातचीत होती थी। इसके बाद युवती की शादी हो गई। दोनों के बीच फोन पर देर तक बात होने लगी। मौका पाकर ठेकेदार ने उससे शादी का वादा कर उसका तलाक करा दिया।
तीन साल से लिव-इन में रहे थे दोनों
पति से तलाक होने के बाद युवती और उदय सिंह तीन साल से लिव-इन-रिलेशन में रहे थे। युवक साल 2021 से लेकर 2024 तक साथ में रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती जब भी शादी के लिए दवाब बनाती तो वह बात को टाल देता था। जब तीन साल से ज्यादा का समय गुजर गया तो युवती शादी करने पर अड़ गई। इसी दौरान उदय सिंह उसे छोड़कर चला गया।
तीन बच्चों का पिता निकला युवक
युवती काफी दिनों तक उदय का इंतजार करती रही। जब वह नहीं आया तो पीड़िता उसको तलाशते हुए उसके घर पहुंच गई। घर जाकर उसे पता चला कि युवक तो शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है। इसके बाद उसने आरोपी से नाता तोड़ दिया और अलग कमरा लेकर रहने लगी। इसके बाद आरोपी ने फिर से झांसा देकर संबंध बनाना चाहा, लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद उसने युवती को धमकी देकर उसके साथ रेप किया। जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।