अलग-अलग बनाए गए गोल चक्र
सम्मान समारोह में 25 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी को माला शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह प्रात 9 बजे आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में विशेष ध्यान सोशल डिस्टेन्स का रखा गया। सभी सम्मानित कोरोना योद्धाओं के लिए अलग-अलग गोल चक्र बनाए गए थे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल सचिव निर्मल जैन सह सचिव कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल अकेक्षक गोविन्द मंगल व कार्यकरिणी सदस्य कपिल गोयल, विनोद लहारिया, निर्मल जैन, नरेंद्र छिरोलिया,वैभव सिंधल, धर्मवीर भिलवार, सुरेश गुप्ता दादा और राजू साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
क्षेत्रीय थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना, सब इंस्पेक्टर डीपी शुक्ला, एएसआई अरविंद कुशवाह, मोहन सिंह यादव प्रधान आरक्षक ,श्याम सिंह आरक्षक ,भगवती प्रसाद आरक्षक, संजीव शर्मा आरक्षक, नरेंद्र सेंगर, आरक्षक पूरन आरक्षक, एवम् लोहिया बाजार के स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश जी धन्ना, शकुंतला, वरदान, नितिन,नरेंद्र सिंह ,किशन, दिनेश ,सुमन ,विनोद, दुर्गा, सुनीता, सफ़ाई कर्मचारी इस अवसर पर सम्मानित हुए।