scriptरोते हुए दंपती बोले न्याय नहीं तो परिवार सहित आत्महत्या की दें अनुमति | couple said Permission to suicide along with family if not justice | Patrika News
ग्वालियर

रोते हुए दंपती बोले न्याय नहीं तो परिवार सहित आत्महत्या की दें अनुमति

जमीन हड़पने के लिए झूठी शिकायतें कर तीन साल से कर रहे परेशान

ग्वालियरOct 23, 2019 / 04:37 pm

monu sahu

couple said Permission to suicide along with family if not justice

रोते हुए दंपती बोले न्याय नहीं तो परिवार सहित आत्महत्या की दें अनुमति

ग्वालियर। जिले के नरवर थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुर में रहने वाले एक दंपती ने जनसुनवाई में रोते हुए गुहार लगाई कि उनकी 20 बीघा जमीन हड़पने के लिए पड़ोस में रहने वाले दो भाई पिछले तीन साल से झूठी शिकायतें कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। पीडि़त ने बताया कि पहले इन लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था, बाद में जैसे-तैसे उन्होंने तहसील में शिकायत कर इस जमीन पर से इन लोगों का कब्जा हटवाया था और तभी से यह लोग उनको परेशान कर रहे हंै।
अब बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक, छात्रों में खुशी की लहर

पुलिस भी हमारी सुनवाई नहीं करती बल्कि हर बार झूठी शिकायतों पर जांच के नाम पर वसूली करती है। पीडि़तों ने मांग की है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही तो उसे परिवार के साथ खुदकुशी करने की अनुमति दी जाए। जानकारी के मुताबिक जैतपुर नरवर में रहने वाले जितेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी दीप्ती ने रोते हुए बताया कि उनकी गांव में 20 बीघा जमीन है। इसी जमीन से पूरा परिवार अपने घर का बड़ी मुश्कि ल से लालन-पालन कर पाते हंै।
गोदाम के बाहर लगा था समाचार कार्यालय का बोर्ड, ताला तोड़ते ही पुलिस अधिकारियों के उड़े होश

जमीन पर तीन साल पूर्व पड़ौसी विनोद व उसके भाई बद्री प्रसाद शर्मा ने कब्जा कर लिया था। कब्जा तो जैसे-तैसे हटवा लिया, लेकिन उसके बाद से यह दोनों भाई परिवार के सदस्यों की कोई न कोई झूठी शिकायत कर देते हैं। हालात इतने खराब हंै कि इन लोगों ने उनकी 70 साल की बूढ़ी मां को भी नहीं छोड़ा और उसकी भी जमीन संबंधी झूठी शिकायत कर दी।
चंबल में भाजपा नेता की डेयरी पर चल रहा था नकली दूध बनाने का धंधा

शिकायतों पर से जांच के नाम पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उनसे जबरन वसूली करते है। जितेन्द्र ने बताया कि हमारी भाभी को जबरन बयान देने पुलिस थाने जाना पड़ता है, यहां पर पुलिसकर्मी उल्टे-सीधे तरीके से बात करते है।ऐसे में अगर उनके साथ न्याय नहीं हो सकता तो प्रशासन उसे परिवार के साथ खुदकुशी करने की अनुमति दे दे।स्कूल के मैदान के आसपास फैल रही गंदगी : शहर के नोहरी खुर्द में रहने वाले रामनिवास झा ने बताया कि पुराने शासकीय भवन के आसपास स्थित मैदान में पिछले काफी समय से वहां के लोग गंदगी फैला रहे है। साथ ही वहीं पर खुले में शौच की जा रही है।स्थिति इतनी खराब है कि पिछले कई सालों से वहां मौजूद कचरा दान से कचरा नहीं उठाया गया। इस गंदगी के कारण आए दिन यहां पर बीमारी तक फैल रही है।
breaking : बैंक के कैंपस में मुनीम को गोली मारकर साढ़े चार लाख लूटे

रामनिवास ने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार इस मामले की शिकायत कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा ने नगर पालिका से अधिकारी को बुलाया तो जनसुनवाई में अधिकारी की जगह माली ही मौजूद था, बाद में नगर पालिका सीएमओ पटेरिया आए तो उन्हें तुरंत इस गंदगी को साफ कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शहर भर में जहां गंदगी हो रही है, उसमें गंदगी फैलाने वालो पर जुर्माने की कार्रवाई करें।
Breaking : SBI बैंक कैंपस में मुनीम को बदमाशों ने गोली मारी, 4.5 लाख लूटकर फरार, देखें वीडियो

छात्रवृत्ति दिलाने की मांग
शहर के नंबर एक उत्कृष्ट विद्यालय में पढऩे वाले दर्जनों छात्रों ने कलेक्टर जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें मई-जून में मिलने वाली मेधावी छात्रवृत्ति जो कि मई-जून में मिलना थी, वह अभी तक नहीं दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप की राशि भी छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पाई है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं परेशान हैं और उनमें असंतोष की भावना है। पीडि़त छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मांग की है कि उनकी छात्रवृत्ति तुरंत उनके खातों में डलवाई जाए।

Hindi News / Gwalior / रोते हुए दंपती बोले न्याय नहीं तो परिवार सहित आत्महत्या की दें अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो