पूरा परिवार सुपर स्पेशलिटी में भर्ती
सिल्वर स्टेट में रहने वाले शमशी परिवार के सभी चारों सदस्य अब जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हो गए है। इसमें सबसे पहले एनएमक्यू शमशी 30 अप्रैल को भर्ती हुए थे। इसके बाद बुधवार को परिवार के तीनों ही सदस्य पहुंच गए है।
निगम उपायुक्त व अन्य की दोबारा होगी जांच
नगर निगम के उपायुक्त हसीन अख्तर और एक अन्य युवक भी सिल्वर स्टेट में ही रहते है। इन दोनों ने शमशी परिवार की ग्वालियर आने पर मदद की थी। इसको देखते हुए 2 मई को दोनों के ही सैंपल लिए गए थे। लेकिन एक दिन बाद ही रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन बुधवार को तीनों सैंपल पॉजीटिव आ गए है। इसको देखते हुए एक दो दिन में सिल्वर स्टेट से एक बार फिर से दोनों के सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी।
सिल्वर स्टेट 30 से पूरी है सील
सिल्वर स्टेट को प्रशासन ने 30 अप्रैल से ही सील कर दिया है। सिल्वर स्टेट रेडीडेंसी वेलफेयर की अध्यक्ष रचना शर्मा ने बताया कि हम सभी अपने घरों में ही क्वारेंटाइन में है। यह तो गनीमत रही कि यह लोग मल्टी के अंदर नहीं आए। अगर परिजन अंदर आ जाते तो काफी दिक्कत आ सकती थी।