कांग्रेस प्रत्याशी-CRPF जवान में बहसबाजी
ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट प्रवीण पाठक और CRPF जवान के बीच बहसबाजी की ये घटना उस वक्त की है जब एक पोलिंग बूथ पर तैनात CRPF जवान ने एक वोटर को मोबाइल फोन पोलिंग बूथ के अंदर ले जाने से मना कर दिया। CRPF जवान के द्वारा वोटर को रोकता देख कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक जवान के पास पहुंचे और बहस शुरु कर दी। कांग्रेस कैंडीडेट प्रवीण पाठक ने कहा कि बुजुर्ग आदमी अंदर जाएगा तो मोबाइल कहां रखेगा? इस दौरान कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार भी मौजूद थे। जिस पर जवान भी उन्हें जवाब देता नजर आया।
href="https://www.patrika.com/gwalior-news/mp-election-voting-hot-talk-between-congress-candidate-praveen-pathak-and-gwalior-collector-8593593" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/gwalior-news/mp-election-voting-hot-talk-between-congress-candidate-praveen-pathak-and-gwalior-collector-8593593" target="_blank" rel="noopener">VIDEO ELECTION VOTING : विधायक-कलेक्टर के बीच बहस, विधायक बोले- ‘कितनी भाजपा की बजाओगे कलेक्टर साहब’
विधानसभा चुनाव में कलेक्टर से भिड़े थे प्रवीण पाठक
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब प्रवीण पाठक की पोलिंग बूथ पर बहसबाजी हुई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 17 नवंबर को वोटिंग के वक्त प्रवीण पाठक का ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से जमकर बहस हुई थी। तब भी प्रवीण पाठक कांग्रेस प्रत्याशी थे और पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगे होने के कारण कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से उलझ गए थे। तब कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कलेक्टर से ये तक कह दिया कि कितनी भाजपा की बजाओगे कलेक्टर साहब..जिस पर कलेक्टर और नाराज हो गए और बहस बढ़ गई थी।(विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवीण पाठक और कलेक्टर के बीच हुई बहसबाजी का वीडियो)