एक ओर जहां कंपनी को परिषद में सभी 66 वार्डों में काम करने की बात कही गई थी, वहीं निगम अधिकारी इन्हें बढ़ाने के बजाए कम करने में तुले हुए हैं। यही कारण है कि 52 वार्ड में कंपनी काम कर रही है, लेकिन निगम द्वारा 42 वार्डों की सूची सौंपने की बात कही जा रही है, जिसमें कंपनी को कार्य करना है।
कंपनी को कोई दिक्कत नहीं है, वह सभी 66 वार्डों में काम कर सकती है, लेकिन शासन स्तर पर जो क्लीयरेंस कंपनी को मिलना था वह अभी तक नहीं मिला है। जब तक यह नहीं मिलता है कंपनी आगे इनवेस्ट नहीं करेगी। निगम ने 42 वार्डों की सूची देने के लिए कहा था लेकिन अभी तक हमें सूची नहीं मिली है। फिलहाल हम 52 वार्डों में काम कर रहे हैं।
आशीष शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर ईको ग्रीन