कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बता दें कि ग्वालियर शहर में कोरोना का संक्रमण बीते कुछ दिनों में तेजी से फैला है और इसके कारण प्रशासन की चिंताएं और जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है। खबरें हैं कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ अधिकारी व कर्मचारी कोरोना ड्यूटी से बचने के लिए लगातार छुट्टी का आवेदन दे रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें छुट्टी दी जाती है तो काम प्रभावित हो सकता है और इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ये आदेश जारी किया है। कलेक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि प्रशासकीय कार्य की सुविधा के लिए जिले में कार्यरत सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के आकस्मिक तौर पर अर्जित अवकाश यानि CL और EL पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें- भाईचारे का संदेश : मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर छपवाया ‘श्री गणेशाय नम:’
सीएम ने की थी 5 DAY वर्किंग की घोषणा
कलेक्टर कौशलेन्द विक्रम सिंह के इस आदेश को लेकर कुछ कर्मचारी संगठनों ने ऐतराज भी जताया है उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग की घोषणा की थी। जिसके हिसाब से अब प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में रविवार के साथ शनिवार को भी अवकाश रहेगा। वहीं अगर ग्वालियर शहर में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से जिले में फैला है और जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हजार को पार कर चुकी है। गुरुवार को भी 298 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
देखें वीडियो- सनकी एसडीओ ने बंदूक की नोंक पर पत्नी-बहू को बनाया बंधक