scriptमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आए, कंट्रोल कमांड सेंटर बैठक में दिए निर्देश | Chief Minister Shivraj Singh Chauhan arrives in Gwalior today | Patrika News
ग्वालियर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आए, कंट्रोल कमांड सेंटर बैठक में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री चौहान आज ग्वालियर एवं मुरैना प्रवास पर

ग्वालियरJul 11, 2020 / 03:05 pm

monu sahu

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan arrives in Gwalior today

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आए, कंट्रोल कमांड सेंटर बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा,राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर सहित अन्य लोग थे। वह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधा मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने बैठक ली और अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को सुबह करीब 12 बजे ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेता व मंत्री ने उनका स्वागत किया।
आज ग्वालियर-मुरैना का दौरा करेंगे सीएम शिवराज, पथ-व्यवसायियों से करेंगे संवाद

इसके बाद वह सीधे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक करने पहुंचे।जहां कोरोना नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान करीब 2 बजे कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही अन्य कार्यो को करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा,कैबिनेट मिनिस्टर प्रद्युमन सिंह तोमर,इमरती देवी,राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह,कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
total lockdown : ग्वालियर अंचल में रविवार को टोटल लॉकडाउन, इन जिले में है ऐसी सख्ती

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan arrives in Gwalior today
मुख्यमंत्री चौहान दोपहर तीन बजे मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे और चार बजे मुरैना पहुंचेंगे। जहां वह नगरीय पथ व्यवसायियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 4:45 पर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ कोरोना संबंधी कार्यों की समीक्षा करेंगे। सायं 6 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा6.25 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोरोना का कहर : ग्वालियर अंचल में कोरोना का ब्लास्ट, 216 नए मरीज मिले

प्रत्येक ऑर्डर की दी जानकारी
मोतीमहल के मान सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के सभी चरणों को लेकर समीक्षा की। समीक्षा में ग्वालियर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चौहान को बिंदुवार तरीके से अभी तक किए गए प्रत्येक ऑर्डर की जानकारी दी। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। बैठक के बाद सीएम, गृह मंत्री और अन्य संभागीय आयुक्त के कक्ष में पहुंचे और अन्य चर्चा की।

Hindi News / Gwalior / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आए, कंट्रोल कमांड सेंटर बैठक में दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो