बाइपास पर दो चैक पोस्ट
निरावली तिराहे के बाद सुसेरा गांव का बाइपास से सटा रास्ता चैक पोस्ट घोषित है। इसके ठीक सामने कॉलोनी गांव (मुरैना) का रास्ता है। दोनों के बीच बाइपास का फासला है। (MP Election) यहां लोगों ने बताया चैक पोस्ट का तो पता नहीं है। अभी तो बिना रोक टोक दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही है। बल्कि दो नंबर की रेत और पत्थर की गाडिय़ां भी निकल रही हैं।
यह रास्ते निगरानी के बाहर
निरावली से लक्ष्मगढ़ तक बाइपास से मुरैना बार्डर से ग्वालियर में आने के कच्चे, पक्के तमाम रास्ते हैं। इनमें बरौआ गांव के दो रास्ते मुरैना के नौगांव ओर नाथ का पुरा के सामने खुलते हैं। इसी तरह मलखान का पुरा (शनिचरा रोड मुरैना) के सामने से ग्वालियर में आने का रास्ता है। इनका रास्तों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी होता है। लेकिन इन्हें चुनावों (MP Election) की सुरक्षा में चैक पोस्ट के दायरे से बाहर रखा गया है।
इन रास्तों पर 18 नाके
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा – निरावली और सुसेरा (पुरानी छावनी), लक्ष्मगढ (महाराजपुरा), मोहनपुर तिराहा (मुरार), दंगियापुरा (बेहट), जखारा और जिगनिया (हस्तिानापुर), बिल्हेटी और पारसेन (बिजौली) नयागांव (पनिहार)
ग्वालियर पूर्व विधानसभा – सिरोल तिराहा , विक्की फैक्ट्री (झांसी रोड)
भितरवार विधानसभा – लोहारीपुल, चकमीयापुर (भितरवार), हरसी डेम तिराहा और बाइपास तिराहा (मोहना)
डबरा विधानसभा – सिंधनदी पुल और चांदपुर तिराहा (डबरा), लिधौरा (पिछोर)
चुनाव (MP Election) में सुरक्षा के लिए 18 नाके घोषित किए हैं। इनसे गुजरने वालों की निगरानी होगी। फिलहाल आठ नाकों पर निगरानी शुरू हुई है। बाकी पर टीमें तैनात की जा रही हैं।
– गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एएसपी और नोडल अधिकारी चुनाव सेल