शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के मंडलम, सैक्टर, बूथ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी। बैठक लेने के लिए चंबल संभाग के प्रभारी फूलसिंह बरैया श्योपुर आए थे। बरैया ने बैठक से पहले रेस्ट हाउस में विभिन्न नेताओं के अलग-अलग डेलीगेशन से मुलाकात भी की। इस दौरान नेताओं ने श्योपुर और विजयपुर विधानसभा से दावेदारी के लिए अपने बॉयोडाटा भी दिए हैं। बंद कमरे में हुई मुलाकात के दौरान अधिकतर डेलीगेशन के नेताओं ने वर्तमान विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। बाद में बरैया ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है और अब सिर्फ वजूद बचाने में लगी है।
कांग्रेस कार्यकर्ता मतभेद भूलकर काम करें। अभी टिकट के लिए रायशुमारी की जा रही है।
संभाग में जारी है सर्वे
चंबल संभाग के भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले की विधानसभा सीटों पर सर्वे जारी है। सर्वे में सिटिंग एमएलए की कार्यप्रणाली के साथ ही भविष्य के नामों को भी परखा जाएगा। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के बत्तीसा और अ_ाइसा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय विशेष महत्व रखेगी।
यह प्रतिनिधिमंडल मिले प्रभारी से
श्येापुर विधायक बाबू जंडेल के दो ब्लॉक अध्यक्ष सहित कुछ नेताओं ने संभागीय प्रभारी बरैया से मुलाकात करके क्षेत्र को लेकर चर्चा की। जबकि अन्य प्रतिनिधिमंडलों में रामलखन हिरनीखेड़ा, बीपी सिंह मीणा, गिर्राज चौधरी, अतुल सिंह चौहान, कुंजबिहारी सर्राफ, दुर्गेश नंदिनी, रीतेश तोमर और अंशु शुक्ला की अगुवाई में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग मुलाकात की। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से छोटेलाल सेमरिया ने भी प्रभारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी-अपनी दावेदारी भी जताई है और यह भी जानकारी दी है कि वर्ष 1952 से लेकर 2018 तक श्योपुर की जनता ने किसी भी प्रत्याशी को लगातार दूसरी बार विधायक नहीं बनाया है।
अब होगा यह
बरैया ने बताया कि सर्वे में जो भी स्थिति सामने आएगी, उसकी पूरी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को दी जाएगी। उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। पूरा आकलन करने के बाद ही प्रत्याशी चयन होगा। उम्मीदवार चयन के लिए ही श्योपुर आया हूं और इस मामले में किसी भी स्तर पर ढील नहीं दी जाएगी।