पिछले एक साल में सर्वाइकल के मरीजों मे इजाफा हुआ है। पीड़ितों में युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इन मरीजों की गिनती बढ़ने के पीछे उठने, बैठने और सोने के गलत तरीकों के अलावा वाहन चलाना भी अहम वजह है। खासकर दो पहिया वाहन चालकों में यह परेशानी ज्यादा है।
इस तरह घातक खराब रास्ते
● सड़कों पर गड्ढे और स्पीड ब्रेकर में तेज रफ्तार वाहन गुजरने पर गर्दन से कमर तक लगने वाला दचका वाहन चालक के लिए घातक रहता है।
● चार पहिया वाहन चालक से दो पहिया वाहन चालकों के लिए ऐसे रास्ते ज्यादा दिक्कत भरे रहते हैं।
सर्वाइकल पेन के लक्षण
-गर्दन में जकड़न, दर्द
-गर्दन में सूजन और दर्द
-गर्दन की मांसपेशियों में दर्द
-गर्दन घुमाते समय दर्द के साथ एक आवाज होना
-चक्कर आना
-सिर दर्द होना
-लगातार जी मिचलाना
-हाथ पैर में अक्सर झुनझुनी महसूस होना
इस तरह बचाव
फिजोथैरेपिस्ट डॉ. वैभव चौबे मानते है खुदी हुए रास्ते, असामान्य ऊंचाई के ब्रेकर सहित सड़कों पर बड़े दचके सर्वाइकल की बीमारी का कारण हो सकते हैं।