पूरे परिवार को कुचलकर कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ी में गाड़ी कुछ ही मीटर आगे जाकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना के बाद जहां एक तरफ मौके पर चीख पुकार मच गई तो वहीं बाजार में मौजूद लोगों का आक्रोश कार चालक पर फूट पड़ा। हादसे के बाद मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ ने कार चालक को गाड़ी से निकालकर जमकर पीट दिया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत युवक को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई। वहीं, इस घटना में हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। साथ ही, एक अन्य वीडियो में भीड़ नशे में धुत कार चालक के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : कोयला खदान में चट्टान के नीचे दबने से मजदूर की मौत, मच गई चीख पुकार
जगताप की गोठ निवासी मीरचंद पंजवानी की बहू पलक की छोटी बहन की शादी है, इसलिए पूनम (62) , बडी बहू पलक (35), छोटी बहू सिद्धी (30), नातिन हर्शिका (14) और रागिनी (5) के साथ शुक्रवार को रॉक्सी रोड पर ज्वैलरी शॉप पर गहने खरीदने आई थीं। रात 9:30 बजे के करीब सभी शोरूम से बाहर निकलीं। पलक और सिद्धी सड़क किनारे खड़ी होकर बातें करने लगीं। सास पूनम और दोनों नातिन भी उनके पास आकर रुक गईं। इसी दौरान कार एमपी 09 सीटी 6851 तेज रफ्तार में आई और सामने से सास और दोनों बहुओं समेत बच्चियों को सीधी टक्कर मार दी। इससे सभी उचटकर शोरूम के फुटपाथ पर गिरीं। इन्हें कुचल कर कार चालक गाड़ी लेकर भागा, लेकिन स्टेयरिंग पर काबू नहीं कर पाया। करीब 100 मीटर जाकर बिजली के खंभे से कार टकरा गई। बाजार में मौजूद भीड़ ने कार चालक को दबोच लिया। आरोपी अमन खान निवासी रामाजीका पुरा बताया गया है।
सीएसपी आयुष गुप्ता ने बताया, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है। इनमें पूनम की हालत गंभीर है। उनके सिर में गहरी चोट आई है। कार चालक को हिरासत में लिया है।