ग्वालियर। शहर की परेशानी का कारण बन रहे काला धुआं छोडऩे वाले विक्रम टेम्पो अब दुर्घटनाओं का कारण भी बनने लगे हैं। ये तेज स्पीड में चलते हैं और अचानक कहीं भी वाहन रोक देते हैं। इससे पीछे चल रहे वाहन और बाइक चालक कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। इतना ही नहीं कहीं भी वाहन खड़ा करके ड्राइवर चाय पीने लग जाते हैं।
ऐसे हालात में ट्रैफिक जाम से कई बार लोगों को जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं सवारियों के इंतजार में विक्रम चौराहा, तिराहा, पुल, पुलिया के टर्न पर भी खड़े हो जाते हैं, जिससे वहां पर निकलने वालों के लिए रास्ता जाम हो जाता है। एेसी ही परेशानियों से जूझ रहे लोगों ने पत्रिका को अपनी समस्याएं बताईं और शहर में विक्रम टेम्पो की जगह जल्द से जल्द सिटी ट्रांसपोर्ट के तहत बस सेवा शुरू करने की मांग की।
ये है योजना-
शहर की बढ़ती जरूरत को देखते हुए शासन के निर्देश पर निगम अफसरों ने इंदौर की सिटी बसों का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है। इसके लिए शासन से करीब 16 करोड़ मिलने हैं, जिससे करीब 50 मिनी बसें संचालित होने की योजना पर निगम अफसर काम कर रहे हैं। इसके लिए जल्द ही जिला स्तर पर बैठक होने की तैयारी है।
विक्रम को नहीं पड़ता फर्क
लक्ष्मीगंज जाने वाले विक्रम कहीं भी वाहन रोक देते है, इन्हें फर्क नहीं पड़ता कि इनके पीछे कोई एंबुलेंस है या जनाजा। प्रशासन की मिलीभगत से लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। इनका कु छ होना ही चाहिए ।
कमल सिंह कुशवाह, प्रबंधन डीडी मॉल
दंडित किया जाए-
यह विक्रम कहीं भी खड़े हो जाते हैं, इससे दुर्घनाएं होती हैं। इन पर अधिक जुर्माना लगाया जाना चाहिए। हो सके तो इनकी जगह बसों का संचालन होना चाहिए।
भानू सिंह, वर्कर
Hindi News / Gwalior / बस स्टॉप पर नहीं कहीं भी रुक जाते हैं विक्रम टेम्पो