scriptहैवान पति की करतूत, गर्म चिमटे से पत्नी को इतना दागा कि चिमटे से चिपक कर निकल गई खाल | burned wife with hot sticks in gwalior fir registered mp police crime news mp crime news | Patrika News
ग्वालियर

हैवान पति की करतूत, गर्म चिमटे से पत्नी को इतना दागा कि चिमटे से चिपक कर निकल गई खाल

MP Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 5 लाख रुपए के लिए पत्नी को पहले पीटा फिर शरीर को दागा, पति समेत सास-ससुर पर भी केस दर्ज

ग्वालियरAug 14, 2024 / 03:21 pm

Sanjana Kumar

mp crime news

गर्म चिमटे से दागे निशान दिखाती पीड़िता रेनू, पुलिस के सामने हाथ जोड़कर खड़ा रहा पति।

MP Crime News: ग्वालियर में एक महिला को उसके पति ने गर्म चिमटे से ऐसा दागा कि चिमटे के साथ उसकी स्किन भी निकल आई। महिला का आरोप है कि पति और ससुराल जन मायके से 5 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था। महिला की शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
घटना 9 अगस्त को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है। मंगलवार 13 अगस्त को महिला ने जनसुनवाई में एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से शिकायत की। एसपी ने मामले में संबंधित थाने को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यहां पढ़ें पूरा मामला

पनिहार में गुना गांव की रहने वाली रेनू यादव (23) मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस पहुंची। यहां महिला ने कहा कि पांच साल पहले (साल 2019) में उसकी शादी ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले अरविंद यादव से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। विरोध करने पर लात-घूसों से बेरहमी से पीटते थे। यह सोचकर सब सहती रही कि समय के साथ रिश्ता सुधरेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: दुनिया भर में फेमस हैं यहां की सड़ियां, बड़ी मेहनत से तैयार होती हैं ये खूबसूरत डिजाइनर साड़ी

5 लाख रुपए मायके से लाने को कहा, विरोध पर दागा

रेनू ने बताया कि 9 अगस्त को पति अरविंद और सास-ससुर मायके से 5 लाख रुपए दहेज में लाने के लिए कह रहे थे, जब विरोध किया तो पति ने उसे कमरे में बंद कर पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, जलते चिमटे से उसके शरीर को दाग दिया। इससे हाथों की खाल तक निकल आई।
महिला ने आगे बताया कि मैं छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन उन्हें रहम नहीं आया। किसी तरह बचकर पड़ोसी के यहां पहुंची। पड़ोसी ने भाई को फोन करके मामले की जानकारी दी।

मकान बनाने लिया कर्ज चुकाने के लिए मांग रहे हैं रुपए

रेनू ने बताया कि ससुराल वालों ने मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपए का कर्ज लिया था। उस कर्ज को उतारने के लिए वे बार-बार मुझ पर मायके से 5 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहे थे।
ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: आजादी के बाद भी यहां तिरंगा फहराना था गुनाह, वंदे मातरम् कहते ही कर दी जाती थि हत्या

शादी के समय पिता ने दिए थे 5 लाख नकद

महिला ने आगे कहा कि शादी के समय उसके पिता ने 5 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी की जेवर समेत गृहस्थी का सामान भी दिया था। पति एक-दो महीने काम करता है। कमाया हुआ पैसा शराब और जुआ में उड़ा देता है। इससे पहले भी कई बार पति और ससुर मारपीट कर चुके हैं, लेकिन बदनामी के डर से हमेशा चुप रही।

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

सीएसपी किरण अहिरवार का कहना है कि महिला की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Gwalior / हैवान पति की करतूत, गर्म चिमटे से पत्नी को इतना दागा कि चिमटे से चिपक कर निकल गई खाल

ट्रेंडिंग वीडियो