प्रेम ने तुड़वाई प्रेमिका की शादी
मामला महाराजपुरा इलाके के आदित्यपुरम का है जहां रहने वाली 26 साल की स्नेहा (बदला हुआ नाम) एमएससी की छात्रा है। स्नेहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती बलराम नगर के रहने वाले सत्यप्रकाश राजपूत से हुई थी। सत्यप्रकाश ने शे झांसे में लिया और एक दिन घुमाने ले गया। जहां उसने उसके कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। बीते दिनों जब स्नेहा की सगाई की परिवारवालों ने दूसरी जगह तय कर दी तो सत्यप्रकाश उसे शादी न करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर किसी और से शादी की तो वो अश्लील तस्वीरें और फोटो वायरल कर देगा। स्नेहा ने बताया कि वो सत्यप्रकाश की धमकी से नहीं डरी और उससे बातचीत करना बंद कर दी। इसके बाद सत्यप्रकाश ने कहीं से उसके होने वाले मंगेतर का नंबर अरेंज कर लिया और उसे वो अश्लील फोटोज व तस्वीरें भेज दीं जिन्हें देखने के बाद मंगेतर ने शादी तोड़ दी।
धनतेरस पर धन लेते ही पकड़ाया भ्रष्ट अधिकारी, 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बात करने गई तो बहन-भाई ने पीटा
सगाई टूटने के बाद स्नेहा अपनी मां को लेकर सत्यप्रकाश के घर पर शिकायत करने पहुंची, लेकिन यहां पर सत्यप्रकाश नहीं मिला और उसकी बहन व भाई से शिकायत करने पर उन्होंने मां व बेटी को जमकर चांटे मारे और धमकी दे दी। मारपीट व धमकी का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।