वहीं इन शिक्षकों को हाईस्कूल में प्रति कॉपी मानदेय 15 रुपए और हायर सेकंडरी में 16 रुपए मिलेंगे। जबकि पूर्व में हाईस्कूल के प्रति कॉपी 12 रुपए और हायर सेकंडरी के प्रति कॉपी 13 रुपए मिलते थे। अब तीन रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं मूल्यांकन के कार्य में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मूल्यांकन का कार्य अप्रेल के अंत में समाप्त होने के बाद मई में रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है।
कलेक्टर प्रतिनिधि को 200, सीएस व एसीएस को 110 रुपए मिलेंगे
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने आदेश जारी कर परीक्षा में लगे कलेक्टर प्रतिनिधि का प्रतिदिन 200 रुपए मानदेय व 200 रुपए वाहन भत्ता, मुख्य परीक्षा के कक्ष में ड्यूटी कर रहे शिक्षक, केंद्राध्यक्ष (सीएस) व सहायक केंद्राध्यक्ष (एसीएस) को प्रति छात्र 110 रुपए और पूरक परीक्षा के लिए कक्ष में प्रति छात्र 90 रुपए तय किया गया है। जबकि पूर्व में कलेक्टर प्रतिनिधि का 400 रुपए था, जिसे अब मानदेय व वाहन भत्ता में दो अलग-अलग भागों में बांट दिया गया है।
इसी तरह मुख्य परीक्षा के लिए कक्ष में प्रति छात्र 80 रुपए था, जिसमें 30 रुपए बढ़ाकर 110 कर दिया गया है। इससे परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष व शिक्षकों का मानदेय दिया जाएगा। साथ ही पूरक परीक्षा का 70 रुपए प्रति छात्र था, जिसे 20 रुपए बढ़ाकर 90 रुपए किया गया है।
275 छात्रों ने दी आईपी की परीक्षा, 4 रहे अनुपस्थित
हायर सेकंडरी की इनफॉर्मेटिक प्रेक्टिस (आईपी) विषय की परीक्षा शनिवार को हुई। जिले के 37 सेंटरों पर परीक्षा में दर्ज 279 परीक्षार्थियों में से 275 पहुंचे। जबकि चार अनुपस्थित रहे। परीक्षा में नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। अंचल के मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना में 92 परीक्षा सेंटरों पर 720 में से 707 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 13 अनुपस्थित रहे। जबकि नकल का चंबल संभाग में कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।