scriptभिंड स्टेशन की बत्ती हुई गुल | Bhind station's lights go off | Patrika News
ग्वालियर

भिंड स्टेशन की बत्ती हुई गुल

बिल बकाया होने पर काटी भिंड रेलवे स्टेशन की बिजली

ग्वालियरAug 18, 2021 / 11:19 pm

Vikash Tripathi

भिंड स्टेशन की बत्ती हुई गुल

भिंड स्टेशन की बत्ती हुई गुल

भिण्ड. उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के भिण्ड रेलवे स्टेशन द्वारा मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का विद्युत बिल के रूप में तीन लाख 74 हजार रुपए बकाया चुकता नहीं किए जाने के चलते 18 अगस्त की शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन भिण्ड की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। हालांकि रेलवे विभाग के आला अफसरों द्वारा दिए गए शीघ्र बिल जमा कराने के आश्वासन पर एक घंटे बाद बिजली सेवा बहाल कर दी गई।
पहले भी काट दिया था कनेक्शन
18 अगसत की शाम 5 बजे बजली कंपनी के अफसरों द्वारा भिण्ड रेलवे स्टेशन का कनेक्शन काट दिया गया। इसके बाद बिजली कंपनी के अफसरों से रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने न केवल संपर्क किया बल्कि बकाया बिल राशि शीघ्र जमा कराए जाने का भरोसा भी दिलाया। बतादें कि बिजली कंपनी द्वारा बकाया राशि जमा नहीं कराए जाने को लेकर जनवरी माह में भी रेलवे स्टेशन भिण्ड का कनेक्शन काट दिया गया था। कोरोना संक्रमणकाल होने के कारण सभी ट्रेनें बंद थीं लिहाजा ज्यादा परेशानी सामने नहीं आई। इस बार बिजली बंद होते ही रेलवे स्टेशन पर जमा यात्रियों में अफरा तफरी शुरू हो गई। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों ने बिजली बिल जमा कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Hindi News / Gwalior / भिंड स्टेशन की बत्ती हुई गुल

ट्रेंडिंग वीडियो