ग्वालियर

पत्नी के बाद पति बाबा जाधव ने भी किया देहदान,उमड़ी लोगों की भीड़

आबकारी विभाग से सेवानिवृत्त पूर्व आबकारी अधिकारी वरिष्ठ नागरिक केबी जाधव का 93 साल की उम्र में निधन

ग्वालियरMay 29, 2019 / 11:57 am

monu sahu

पत्नी के बाद पति बाबा जाधव ने भी किया देहदान

ग्वालियर। आबकारी विभाग से सेवानिवृत्त पूर्व आबकारी अधिकारी वरिष्ठ नागरिक केबी जाधव का 93 साल की उम्र में निधन पर उनकी इच्छानुसार देह जीआर मेडिकल कॉलेज को दान दी जाएगी। 19 सितंबर 2018 को उनकी पत्नी विमल ताई ने भी देह मेडिकल कॉलेज को दान कर गईं थी। छप्परवाला पुल शिंदे की छावनी निवासी केबी जाधव जिन्हें बाबा जाधव के नाम से भी लोग जानते हैं ने 86 साल की उम्र में ही अपनी देह दान कर दी थी। उनके साथ ही उनकी पत्नी विमल ताई ने भी देह दान कर दी थी।
 

जाधव के निधन की सूचना पर सुरेश घोडके एवं उनकी पत्नी अनुराधा घोडके ने मेडिकल कॉलेज को इसकी सूचना दी। 29 मई को सुबह 10 बजे उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा। केबी जाधव के दोनों पुत्रों का निधन पहले हो चुका है। एक पुत्र की मृत्यु 2013 में लिब्रोरिस बीमारी से हुई थी।
 

इसके बाद उन्होंने जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ ग्वालियर के स्थापना दिवस समारोह में देहदान की घोषणा की थी। केबी जाधव की पत्नी विमल ताई एएमआई शिशु मंदिर में शिक्षिका रहीं एवं प्रधान अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। देहदान के समय उनके परिवार की ओर से उनकी बहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Hindi News / Gwalior / पत्नी के बाद पति बाबा जाधव ने भी किया देहदान,उमड़ी लोगों की भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.