यहां ट्रैफिक डायवर्ट
मुख्य आयोजन फालका बाजार राममंदिर से अचलेश्वर तक होना है। २२ जनवरी को इस रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित रखा गया है। इस रूट पर आने वालों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : परमानेंट स्किन ग्लो चाहिए, तो आज से ही करें ये एक काम… नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत
ऐसे होगी सुरक्षा, 1500 से ज्यादा फोर्स रहेगा
-मुख्य और बडे आयोजन स्थल पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले और समाप्ति तक पुलिस रहेगी।
-भंडारे और प्रसाद वितरण स्थल पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी।
– थाना स्तर पर धार्मिक स्थलों की जानकारी पुलिस रखेगी। वहां गश्त टीम राउंड लेंगी।
– संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा।
– देहात में भी मुख्य आयोजन स्थलों पर सुरक्षा रहेगी।
– संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च निकालेगी।
1500 से ज्यादा का बल तैनात
22 जनवरी को शहर और देहात में चौकसी के लिए थानों के फोर्स के अलावा पुलिस लाइन का बल भी ड्यूटी में रहेगा। इसके अलावा अतिरिक्त बल मांगा गया है। बडे़ आयोजन स्थल के रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित होगा।
– ऋषिकेश मीणा, एएसपी शहर
ये भी पढ़ें : राममंदिर आंदोलन आजादी के आंदोलन से भी बड़ा था, लाखों राम भक्तों की भावना लेकर अयोध्या जा रहा हूं: पवैया