scriptसावधान! कोरोना वैक्सीन के नाम पर आया मैसेज, लिंक पर क्लिक करते ही हैंग हुआ मोबाइल, खाता साफ | Attention Message came in the name of Corona vaccine mobile hang on clicking link bank account clear by cyber fraud | Patrika News
ग्वालियर

सावधान! कोरोना वैक्सीन के नाम पर आया मैसेज, लिंक पर क्लिक करते ही हैंग हुआ मोबाइल, खाता साफ

साइबर ठगी का ये अजीबो गरीब मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सामने आया है।

ग्वालियरAug 17, 2023 / 07:22 pm

Faiz

cyber fraud case

सावधान! कोरोना वैक्सीन के नाम पर आया मैसेज, लिंक पर क्लिक करते ही हैंग हुआ मोबाइल, खाता साफ

साइबर पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद मध्य प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर ठगी का अजीबो गरीब मामला सूबे के ग्वालियर में सामने आया है। जहां एक अज्ञात शख्स ने युवक को फोन कर कोरोना वैक्सीन लगाने के बारे में सवाल किए। युवक द्वारा वैक्सीन लगाने की स्वीकृति मिलते ही सामने से युवक को मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया, जिसमें लिंक भी था। साथ ही सवाल किया गया कि, इस लिंक पर क्लिक करके इसे वेरिफाई करना है। इसके बाद जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक किया, तुरंत ही उसका मोबाइल हैंग हो गया। इसी दौरान सामने बैठे ठग ने युवक का फोन हैक करते हुए उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए। फिलहाल, शिकायत सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


दरअसल, शहर के गोला का मंदिर थाना इलाके की आदर्श कॉलोनी के निवासी वंश प्रताप सिंह के साथ साइबर ठगी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है।दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित के मोबाइल पर एक अज्ञात शख्स का कॉल आया, जिसमें उससे कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी मांगी गई। अज्ञात शख्स ने अपनी बातों में उलझाकर वंश के मोबाइल पर एक मैसेज सेंड किया, जिसमें एक लिंक भी था, जिसपर क्लिक करते ही अचानक वंश का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद कुछ देर के भीतर ही वंश का बैंक अकाउंट खाली हो गया।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बेखौफ चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद


खाते से उड़ाए 38 हजार

मामले को लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि, ठग ने साइबर फ्रॉड का नया तरीका निकाला है। कोरोना वैक्सीन के बारे में शख्स से पूछताछ की और इंटरटेन करते हुए लिंक भेजा। जैसे ही उसने लिंक एक्सेप्ट किया मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद ठग ने पीड़ित के बैंक खाते में रखे करीब 38 हजार रुपये निकाल लिये।

 

यह भी पढ़ें- पेट की तकलीफ में मरीज के घर पर ही ऑपरेशन करने लगा झोलाछाप, आंते बाहर आने से महिला की मौत


जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित के अनुसार, उसके खाते से एक के बाद एक ट्रांजेक्शन के मैजेज आने लगे, लेकिन मोबाइल उसके हाथ में होते हुए भी उसपर पीड़ित की कोई कमांड नहीं थी। यानी फोन का पूरा एक्सिस हैकर के हाथ में था। वंश तुरंत ही अपना फोन लेकर गोला का मंदिर थाना पहुंचा और साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आदार पर साइबर फ्रॉड की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है।

//?feature=oembed

Hindi News / Gwalior / सावधान! कोरोना वैक्सीन के नाम पर आया मैसेज, लिंक पर क्लिक करते ही हैंग हुआ मोबाइल, खाता साफ

ट्रेंडिंग वीडियो